यहां मुफ्त में मिला रहा है घर साथ ही पैसे

बस पूरी करनी होगी ये शर्तें

हर व्यक्ति आज के दौर में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और इस पैसे से वो अपनी कई इच्छाएं और कई काम पूरे करना चाहता हैजिसमें से एक है अपने सपनों का घर बनाना। सबको पता है कि इस महंगाई के दौर में मेट्रो सिटी में तो घर लेना काफी ज्यादा मुश्किल है। वहीं गांवों में भी जमीन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर आपको कोई मुफ्त में घर मिल जाए तो आपके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात शायद कोई नहीं होगी। साथ ही अगर मुफ्त में मकान के साथ पैसे भी मिल जाएं तो ये तो सोने पे सुहागे वाली बात हो जाएगी।

दरअसलऐसा सच में हो रहा है इटली ( Italy ) मेंजहां के गांव कैन्डेला ( Candela ) के मेयर ने विश्व के लोगों के लिए एक अनोखा ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत जो कोई भी इस गांव में घर खरीदने का इच्छुक हैउसे वो मुफ्त में घर देंगे और साथ में 2 हजार यूरो यानि लगभग 1,55,344 रुपये भी देंगे। हालांकिजो लोग यहां बसना चाहते हैं और इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए कुछ शर्ते भी जारी की गई हैं। जो लोग घर खरीदेंगे उन्हें यहां बसना होगा न कि इसे हॉलिडे होम ( holiday home ) बनाना होगालोग यहां पर अपना बिजनेस (दुकानेंरेस्टोरेंटबार आदि) भी शुरू कर सकते हैंइसके लिए लोगों को मदद देने पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही तीसरी शर्त ये है कि जो परिवार यहां बसना चाहते हैं उनकी कमाई हर साल 7500 यूरो होनी चाहिए।

अब जरा ये भी जान लीजिए कि ऐसा ऑफर क्यों दिया जा रहा है। दरअसलयहां के मेयर को आशंका है कि काम की तलाश में यहां के युवा शहरों में जा रहे हैंजिससे गांव तेजी से खाली हो रहा है और यहां सिर्फ बूढ़े लोग बच रहे हैं जिनकी मृत्यु हो रही है। ऐसे में उन्हें लग रहा है कि कहीं ये गांव खाली होकर भूतों का अड्डा न बन जाए। इसलिए उन्होंने ये ऑफर निकाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसारये गांव बेहद खूबसूरत है। यहां चारों तरफ हरियाली और लंबे-चौड़े खेत हैं। बात यहां की आबादी की करें तो 1990 के दशक में 8 हजार यहां की आबादी थी जो घटकर अब 2700 हो गई है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.