बेटियां भी खुशी-खुशी लगा लेती हैं उसे गले
मां-बाप अपने बच्चों की शादी के लिए कई तरह के सपने सजों कर रखते हैं। शादी चाहे लड़की की हो या फिर लड़के की। दोनों ही शादियां बड़ी ही धूमधाम से होती हैं। वहीं बेटी की शादी में पिता अपनी बेटी को कई तरह का समान देता है, जिसमें घर गृहस्थी के समान के साथ-साथ ज्वेलरी जैसी कई जरूरी चीजें होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि पिता ने अपनी बेटी की शादी में उसे जहरीले सांप दिए। अगर नहीं तो अब जान लीजिए।
सुनने में ये जरूर अजीब लगता है कि कोई पिता अपनी बेटी की शादी में उसे जहरीले सांप देता है, लेकिन मध्य प्रदेश के गौरिया समुदाय में ऐसा ही होता है क्योंकि यहां ये प्रथा चली आ रही है। जहां आमतौर पर पिता अपनी बेटी की शादी में उसे पैसा या घरेलू उपयोग में काम आने वाली चीजें देता है, तो वहीं इस समुदाय के लोग अपनी बेटियों को शादी में 21 सांप देते हैं। ये सांप कोई मामूली सांप नहीं होते बल्कि ये सांप काफी जहरीले होते हैं, जिनमें गहुंआ और डोमी सांप शामिल होते हैं।
सांप देने के पीछे इस समुदाय की कई मान्यताएं हैं। इसके पीछे एक मान्यता ये है कि सांप इसलिए दिए जाते हैं ताकि लड़की का पति इन सांपों के द्वारा कमाई कर सके, तो वहीं दूसरी मान्यता ये है कि अगर शादी में बेटी को पिता सांप नहीं देगा तो उसकी शादी जल्दी टूट जाएगी। गौरिया समाज के लोग सांपों को पालते हैं क्योंकि ये इनका मुख्य पेशा होता है और इसी पेशे के जरिए ये लोग अपनी आमदनी चलाते हैं।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.