एक कबूतर के लिए खर्चते हैं लाखों . . .

 

 

 

 

इराक में इन दिनों कबूतरों की रेस का क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां कबूतरों की रेस में लोग लाखों के दांव लगा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इराक में आयोजित होने वाली कबूतरों की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित रेस के बारे में।

बगदाद से लगभग 100 मील दक्षिण में एक खुले मैदान में आयोजित होने वाली इस रेस में करीब एक दर्जन ट्रक में भर कबूतर लाए जाते हैं। इस रेस में करीब 14000 कबूतर भाग लेते हैं। इतना ही नहीं यहां कबूतरों का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि यहां कबूतरों को करीब छह महीनों तक रेस की प्रैक्टिस कराई जाती है। रेस में शामिल होने वाले ये कबूतर 600 मील तक का सफर तय कर सकते हैं।

अक्टूबर से मार्च के महीने के बीच आयोजित होने वाली इस रेस में यूरोपीय प्रजाति के कबूतरों की मांग सबसे ज्यादा है। रेस में चैम्पियन कबूतर की कीमत लगभग 4000 डॉलर (2,82,296 रुपए) लगती है।

इससे पहले एक कबूतर 93000 डॉलर (65,00,00 रुपए) में बिक चुका है। यह कीमत अब तक की सबसे ज्यादा कीमत बताई जाती है। रेस में भाग लेने वाले कबूतरों के खाने पर भी ध्यान दिया जाता है। एक कबूतर को रेस के लिए तैयार करने के लिए उसे तकरीबन 7,000 रुपए का खाना खिलाया जाता है। इसमें विटामिन से लेकर हर्बल चाय और ओमेगा-तीन खुराक भी होती है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.