दुनिया का सबसे छोटा देश जहाँ रहते हैं महज 27 लोग

दुनिया के सबसे छोटे देश का नाम पूछे जाने पर आपका जवाब भी वेटिकन सिटी ही होता होगा जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है और यहाँ की जनसँख्या लगभग 800 है। लेकिन अब एक ऐसा देश भी अस्तित्व में आया है जिसकी जनसँख्या महज 27 लोगों की है और इसका क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के समान है। दुनिया के इस सबसे छोटे देश का नाम है सीलैंड। यह इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से करीब 10 किमी. दूर स्थित सीलैंड खंडहर बन चुके समुद्री किले पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन ने इस स्थान को एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म का रूप दिया था लेकिन समय-समय पर इस छोटे से देश पर अलग-अलग लोगों का अधिकार रहा और 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नामक शख्स ने खुद को सीलैंड का राजा घोषित कर दिया। रॉय बेट्स की मृत्यु के बाद उनके बेटे माइकल का शासन सीलैंड पर चलता है। सीलैंड एक माइक्रो नेशन है, हालाँकि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है और साल 2011 के आंकड़ों के अनुसार यहाँ की जनसंख्या केवल 27 है। इस छोटे से स्थान को देश कहने का कारण ये है कि इस देश का अपना डाक टिकट, करेंसी और पासपोर्ट भी है और करेंसी पर रॉय बेट्स की पत्नी जॉन बेट्स की तस्वीर है और इस देश का अपना एक झंडा भी है जो लाल, सफेद और काले रंग से मिलकर बना है। इस देश का क्षेत्रफल काफी कम होने के कारण यहाँ के निवासियों के लिए आजीविका के साधन काफी कम थे लेकिन जब ये देश इंटरनेट के जरिये दुनिया के सामने आया तो इस छोटे से देश के बारे में जानकर लोग हैरान तो हुए ही।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.