यहाँ के लोग पीते हैं जहरीले कोबरा का खून

 

 

सांपो का भोजन के रूप में प्रयोग तो लगभग सभी देशों में किया जाता है। हर देश की सेना को सांपो को पकड़कर मारकर खाने की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो किसी भी परिस्तिथि में भूखे नहीं मरे, क्योंकि सांप रेगिस्तान से लेकर जंगलों तक हर जगह पाए जाते है। लेकिन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जहरीले कोबरा सांपो का खून पीने का अनोखा चलन है। ये दुनिया की इकलौती जगह है जहाँ के लोग कोबरा के खून को चाय कॉफी की तरह पीते है।

बता दें कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कोबरा का खून जहां लोग अपने सेहत को दुरुस्त करने के लिए पीते हैं, वहीं महिलाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इसे पीती हैं। उनका ऐसा मानना है कि कोबरा का खून पीने से त्वचा चमकदार होती है। जकार्ता के ज्यादातर क्षेत्रों में कोबरा का खून बेचा जाता है और लोग शाम को टहलते समय इसे स्वाद लेकर पीते हैं।

खून की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दुकानदार रोजाना हजारों सांपों को काट देते हैं। ये दुकानें शाम 5 बजे खुलती हैं और रात 1 बजे बंद हो जाती है। कोबरा का खून पीने के 3 – 4 घंटे बाद तक चाय कॉफी नहीं पीने की सलाह दी जाती है ताकि खून आपके शरीर में अपना काम कर सके।

कोबरा गोल्ड ट्रेनिंग

यह एक तरह की स्पेशल आर्मी ट्रेनिंग होती है जो की सेना के जवानो को दी जाती है। इसमें सेना के जवानो को कोबरा सांप को पकड़कर उसका खून पीने की ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि वो किसी भी प्रतिकूल परिस्तिथि में वो प्यासे न मर सके।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.