इस जेल में पैसे देकर रहना पसंद करते हैं लोग

जेल जाने के नाम से हर कोई डरता है, कोई भी अपने जीवन में कभी भी जेल नहीं जाना चाहता, लेकिन एक जेल ऐसा भी है जहां आप महज 500 रुपए किराया देकर यहां रहने का अनुभव ले सकते हैं। वैसे तो जेल जाना हमारे देश और संस्कृति में बुरा माना गया है, लेकिन यह जेल कुछ खास है।

ये खास जेल तेलंगाना की संगारेड्डी जेल है जहां 500 रुपए देकर जेल में रहने का अनुभव लिया जा सकता है। खास बात यह है कि यह जेल 220 साल पुराना है और अब इसे एक म्यूजियम में परिवर्तित कर दिया गया है। कोई भी पर्यटक यहां 500 रुपए देकर 24 घंटे रह सकता है और यहां का अनुभव ले सकता है। इसका नाम फील द जेल रखा गया है।

इस जेल में जाने वाले को 5 बजे बाद जेल में बंद कर दिया जाता है और रात के समय किसी अन्य व्यक्ति को देख या मिल भी नहीं सकते। यह जेल 3 एकड़ में बनी हुई है। मेहमानों के रूप में रहने वाले कैदियों को यहां पर साफ सफाई करनी पड़ती है।

जेल प्रबंधन के अनुसार ऐसी जेल बनाने का मकसद था लोगों को कैदियों की दिनचर्या दिखाना। दरअसल यह प्लान दिमाग में आते ही जेल प्रशासन ने एक पुरानी खाली पड़ी जेल की मरम्मत करके उसे फिर से जेल का रूप दे दिया। जिसमें कोई भी व्यक्ति 500 रुपए देकर 24 घंटे के लिए कैद हो सकता है।

(साई फीचर्स)