देश में और विदेश में बहुत से ऐसे लोग है जिन्होने अपनी जिंदगी मे बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। ये लोग या तो कोई बड़ी स्पोर्ट्स मैन था खिलाड़ी था या कोई बड़ा व्यापारी था। इन लोगों ने अपने जिंदगी में जितना नाम और पैसा कमाया है वो शायद ही किसी और ने कमाया हो। आपको मनुष्य की जिंदगी एक बार मिलती है। आपको इसी में वो सबकुछ करना होता है जो आप सोचते है। जिंदगी के रहते आप कुछ भी करें पर एक बार जो आप मर गए तो आप कुछ नहीं कर सकते है। ये बात आज इसी पर आधारित है कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने मरने बाद भी पैसे कमा रहे है। जो पैसे वो कमा रहे है उनकी संख्या करोंड़ों में है।
आज हम बात करेगें कुछ ऐसे ही लोगों की जो मर तो गए पर आज भी करोंड़ों पैदा करते है। आइए जानते है इनके बारे में….
अर्नाल्ड पॉल्मर
अर्नाल्ड पॉल्मर को गोल्फ का किंग कहा जाता है। इन्होने अपने जीते बहुत पैसे कमाए। इनकी मृत्यु 87 साल की उम्र हुई। हालांकि उनकी मौत के अभी एक महीने ही हुए है। अपनी मृत्यु के बाद भी इनकी इस महीने की कमाई 4 करोड़ डॉलर है। हैरान कर देने वाली ये बात सच है इसका खुलासा एक लोकल अखबार ने किया है।
माइकल जैक्सन
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो पॉप के बेताज बादशाह रहे माइकल जैक्सन को ना जानता हो। इन्होने कई दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया और अपने मरने के बाद भी लोगों के दिलों में राज कर रहे है। मरने के बाद भी माइकल बेजोड़ कमाई कर रहे है। आपको बता दें कि इस साल माइकल ने 551 करोड़ रुपए कमाए है जो कि सलमान खान की कमाई से 2 गुना ज्यादा है।
चार्ल्स शूल्ज
आपको बता दें कि चार्ल्स शूल्ज अपने जमाने के बहुत ही फेमस कार्टूनिस्ट थे। हालांकि इनकी मौत तो सन् 2000 में ही हो गई थी पर इनकी कमाई का सिलसिला आज भी चल रहा है। आपको बता दें कि इन्होने इस साल भी 321 करोड़ रुपए की कमाई की है जो हमारे अभिनेता शाहरुख खान से कई गुना ज्यादा है। इन्होने अपने मरने के बाद इतनी कमाई की है जो इन्होने जीते जी नहीं की थी।
एल्विस प्रेस्ले
आपको बता दें कि इनको रॉक की दुनिया का प्रिंस माना जाता था। एल्विस प्रेस्ले ने अपने जीवन में बहुत शोहरत और नाम कमाया था। आपको ये जनाकर हैरानी होगी कि एल्विस प्रेस्ले की मृत्यु सन् 1977में ही हो गई थी पर आज तक इनकी बेजोड़ कमाई जारी है। ये हर कमाई के रिकॉर्ड बनाते है। इस साल की कमाई के आंकड़े हैरान करने वाले है। इस साल इन्होने 180 करोड़ की कमाई की है।
एल्बर्ट आइंस्टाईन
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अपने स्कूल के दौरान एल्बर्ट आइंस्टाईन को नहीं पढ़ा होगा। इनको दुनिया का सबसे बड़ा वैज्ञानिक कहा जाता है। इनकी मौत को करीब 66 साल पूरे हो चुके है। आपको बता दें कि इनकी इस साल की कमाई 76 करोड़ रुपए है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.