यूँ तो दुनिया भर के देशों की अपनी अलग अलग खासियत है और ऐसा ही एक देश है मेक्सिको जो अपने आप में एक अनोखा देश है। तो आइये आज आपको मेक्सिको देश से जुडी कुछ ऐसी ही रोचक जानकारियां देते हैं जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा।
- भारत की तरह मेक्सिको में भी कई अलग अलग भाषाएँ बोली जाती हैं। मेक्सिको में 68 आधिकारिक भाषाएँ हैं लेकिन स्पैनिश को मेक्सिको की मात्र भाषा का दर्जा प्राप्त है।
- मेक्सिको नमक उत्पादन करने वाला विश्व का सबसे प्रमुख देश है। यहाँ प्रतिवर्ष करीब 75 लाख टन नमक का उत्पादन किया जाता है।
- मेक्सिको का असली नाम यूनाईटेड मेक्सिकन स्टे्ट है।
- चॉकलेट, मक्की और मिर्च की शुरूआत मेक्सिको देश से ही हुई है।
- आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की आज सबकी पसंदीदा पॉपकॉर्न 9 हजार साल पहले मैक्सिको के आदिवासी खाया करते थे।
- आपको बता दें की 1913 में मेक्सिको में 1 घंटे के अंदर 3 राष्ट्रपति बने थे। 33वें राष्ट्रपति मेडिरो के हटने के बाद 34वें राष्ट्रपति के तौर पर पेड्रो लैसक्यूरेन ने शपथ ली लेकिन 26 मिनट के बाद ही उन्हें हटा दिया गया और इनकी जगह मैकिस्को के 35वें राष्ट्रपति बने क्युरेटा।
- दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों में से एक पेड़ मेक्सिको में ही है जो वहां का सबसे पुराना पेड़ है जो करीब 2 हजार वर्ष पुराना है।
- आपको जानकर आश्चर्य होगा की मेक्सिको में हथियारों की सिर्फ एक ही दुकान है।
- फुटबाल मेक्सिको का सबसे लोकप्रिय खेल है और मेक्सिको 1970 और 1986 में फुटबाल वर्ल्डकप का मेजबान भी रह चुका है।
- अमेरिका और मेक्सिको का 3201 किलोमीटर लम्बा बॉर्डर जुड़ा हुआ है और इसी कारण अमेरिका में सबसे ज्यादा अवैध घुसपैठ मेक्सिको से ही होती है जो की इन दोनों देशों के विवाद की मुख्य वजह है।
- मेक्सिको के करीब हर व्यक्ति की आय 19000 से 20000 डॉलर है।
- वर्ष 2004 में मेक्सिको की साक्षरता दर करीब 97 प्रतिशत थी।
- मेक्सिको 15 सितंबर सन् 1810 को स्पेन से आजाद हुआ था।
- मेक्सिको में ज्वालामुखी क्युस्कोमेट स्थित है जो की दुनिया का सबसे छोटा ज्वालामुखी है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.