730 कैदियों के साथ रहता है जेल में, वजह बेहद हैरान करने वाली
जब कोई इंसान गलत काम करता है तो उसके लिए सजा का प्रवाधान लगभग हर देश ( country ) में बनाया गया है। आदमी चोरी, किसी की जान लेना जैसे अन्य गलत काम करता है तो उसे सजा के तौर पर जेल में डाल दिया जाता है। कोर्ट उस शख्स के लिए सजा तय करता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी भालू ( bear ) को सजा मिलते हुए देखा है। शायद नहीं, तो चलिए आपको एक ऐसे ही भालू के बारे में बताते हैं जिसको उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
कजाखस्तान ( Kazakhstan ) के कोस्टनी जेल (UK-161/2) में 730 कैदी हैं, लेकिन इसी जेल में एक कैदी है कैट्या। कैट्या एक मादा भालू है और उसकी उम्र 36 साल है। अमूमन यहां किसी कैदी को उम्रकैद के तौर पर अधिकतम सजा 25 साल दी जाती है, लेकिन कैट्या को ताउम्र जेल ( prison ) में ही रहना होगा। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब सर्कस वालों ने इस मादा भालू को अपने वहां से बाहर कर दिया था, तो उसके बाद इसे एक कैंपिंग साइट पर पिंजरे में रखा गया था। यहां आने वाले पर्यटक ( Tourist ) कैट्या को खाने की चीजें खिलाते थे। 15 साल पहले एक 11 साल के बच्चे ने कैट्या को कुछ खिलाने की कोशिश की तो उसने बच्चे पर ही हमला बोल दिया।
यही नहीं 28 साल का विक्टर जब कैट्या से हाथ मिलाने गया तो उसने उस पर भी हमला बोल दिया था। हालांकि, विक्टर उस वक्त शराब के नशे में था। इसके बाद अधिकारियों ने फैसला किया कि अब उसे यहां से हटाकर किसी चिड़ियाघर ( Zoo ) में भेज दिया जाए, लेकिन किसी ने भी उसे रखने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया। हालांकि, कैट्या अब जेल की पहचान बन चुकी है। कैदियों के घर वाले उसे खाने की चीजें खिलाते रहते हैं।
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.