यह शहर कहलाता है भारत का फ्रांस

 

विश्व के नक्शे पर फ्रांस को देखकर अगर आपका भी मन करता है कि आप फ्रांस घूमने जाये और बहुत सी खूबसूरत यादें वहां से लेकर आएं तो आपका ये अरमान काफी हद तक पूरा हो सकता है और इसके लिए आपको खर्चे को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि आपके फ्रांस घूमने की चाहत तो भारत में ही पूरी हो जाएगी क्योंकि भारत का पुडुचेरी बिलकुल फ्रांस जैसा ही दिखाई देता है। यहाँ तक की फ्रांस से आने वाले लोग भी यहाँ आकर फ्रांस जैसा ही अनुभव करते हैं। तो चलिए, आज जानते हैं भारत के इस खूबसूरत फ्रांस के बारे में –

पुडुचेरी एक केंद्रशासित प्रदेश हैं जो भारतीय प्रायद्वीप के पूर्वी हिस्से में बसा है। इस छोटे से प्रदेश का इतिहास फ्रांस से जुड़ा हुआ है। 1673 ईस्वी में फ्रेंच लोग यहाँ आये और 1954 में ये भारतीय संघ का हिस्सा बना। इसकी बसावट समुद्र के किनारे होने के कारण भी यहाँ सैलानियों का ताँता लगा रहता है। दिल्ली से 2400 किलोमीटर दूर स्थित पुडुचेरी, भारत के खूबसूरत शहरों में से एक है और फ्रांस की सैर का आपका अरमान यहाँ बिना किसी पासपोर्ट और वीजा के ही पूरा हो जाएगा।

टाउन प्लानिंग

पुडुचेरी अपनी बेहतरीन टाउन प्लानिंग के लिए जाना जाता है। फ्रांसिसी लोगों के लिए यहाँ बनायी गयी टाउनशिप व्हाइट टाउन के नाम से पहचानी जाती है।

महात्मा गाँधी बीच

देश के कई महापुरुषों की प्रतिमाओं को पुडुचेरी के बीच पर लगाया गया है और प्रॉमीनाड बीच पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा लगायी गयी है इसलिए इस बीच को महात्मा गाँधी बीच भी कहा जाता है।

फ्रेंच वॉर मेमोरियल

प्रॉमीनाड बीच पर लगी गांधीजी की प्रतिमा के सामने ही फ्रेंच वॉर मेमोरियल है जिसे उन फ्रांसिसी सैनिकों की याद में बनाया गया है जो प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए थे और इसी स्थान पर हर साल 14 जुलाई को फ्रेंच सैनिकों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

मनाकुला विलय कुलॉन मंदिर : पुडुचेरी में मौजूद गणेश जी का प्राचीन मंदिर 1673 से पहले बना था और इसे मनाकुला विलय कुलॉन मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में हाथी द्वारा भक्तों को आशीर्वाद दिया जाता है इसलिए इस मंदिर की मान्यता के साथ-साथ सैलानियों का रोमांच भी बढ़ जाता है।

सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च : पुडुचेरी का सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च पूरी दुनिया में मशहूर है जिसका निर्माण 1902 में शुरू हुआ था। इस चर्च में तमिल और अंग्रेजी भाषाओं में प्रार्थना होती है और एक साथ 2000 लोग इसमें प्रार्थना कर सकते हैं।

पुडुचेरी के कुछ खास स्थानों के बारे में जानकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि पुडुचेरी की सैर फ्रांस घूमने के अरमान को काफी हद तक पूरा कर सकती है। यहाँ के खूबसूरत नजारें, बीच और चर्च जैसे दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए यहाँ जरूर जाइये क्योंकि छुट्टियां बिताने के लिए ये बेहतरीन जगह है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.