रातों रात खाली हो गया जैसलमेर का यह गांव

आपने भानगढ़ के किले के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन कुछ ऐसी ही कहानी जैसलमेर के कुलधरा गांव की भी है। यह गांव केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध है। यह गांव हॉन्टेड विलेज यानी कि भूतहा गांव के रूप में जाना जाता है।

भानगढ़ की ही तरह यह गांव भी अचानक एक ही रात में वीरान हो गया और फिर यहां कोई बस नहीं पाया। इस गांव के इसी सूनेपन के पीछे कई राज भी छुऐ हुए हैं।

थार मरुस्थल के बीच बसा यह गांव जैसलमेर शहर से 17 किमी दूर है। पूरी तरह से सुनसान पड़े इस गांव में पहले लोग बसते थे। इसके आसपास के 84 गांवों में पालिवाल ब्राह्मणों की आबादी रहा करती थी, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी गांव वाले इस जगह को वीरान करके चले गए। तब से यह गांव सूना पड़ा है।

पौराणिक कथा के अनुसार कभी लोगों से आबाद रहने वाले इस गांव को रियासत के दीवान सलीम सिंह की नजर लग गई। गांव के एक पुजारी की बेटी पर सलीम सिंह की बुरी नजर पड़ी। सलीम ने उस लड़की से जबरन शादी करने के लिए गांव वालों को चंद दिनों की मोहलत दी। ये लड़ाई जितनी एक बेटी के सम्मान की थी, उतनी ही गांव वालों के आत्मसम्मान की भी थी।

इसी मुद्दे को लेकर गांव की चौपाल पर पालिवाल ब्राह्मणों की बैठक हुई और 5000 से ज्यादा परिवारों ने अपने सम्मान के लिए रियासत छोड?े का फैसला किया। अगली शाम कुलधरा कुछ ऐसा वीरान हुआ, किस आज तक यहां कोई आकर नहीं बस सका। कहते हैं गांव छोड्ते वक्त उन ब्राह्मणों ने इस जगह को श्राप दिया था कि इस जगह पर कोई भी रहने में सक्षम नहीं होगा। तब से आज जक ये वीरान गांव रूहानी ताकतों के कब्जे में है, जो अक्सर यहां आने वालों को अपने होने का अहसास करवाती हैं।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.