चाहे वो रोलेक्स घडी हो या टाइटन सबके विज्ञापन में हमेशा समय 10:10 ही होता है पर क्या कभी आपने सोचा है ऐसा क्यो होता है। यह कोई संयोग नहीं है इसके पीछे भी एक बहुत ही रोचक कारण है। तो चलिए आज आपको इसी बारे में बताते है और जानते हैं इसके पीछे की असली वजह क्या है।
अगर देखा जाए तो इस समय घडी की सूइयां जिस आकार में होती है वो हंसने की आकृति बनाती है जो एक बहुत ही सकारात्मक चिन्ह होता है। इससे पहले विज्ञापनों में 8:10 का समय इस्तेमाल किया जाता था मगर इस समय से जो आकृति बनती थी उसका मनोवैज्ञानिक असर गलत पड़ता था।
कई कारणों में से एक कारण यह भी है की यह समय प्रथम दृष्टि में दिख जाता है ज्यादा ध्यान से देखने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है। इस समय की वजह से ब्रांड नाम और घडी की अन्य विशेषतायें भी आसानी से दिख जाती है।
एक और बात ध्यान देने योग्य है की इस समय के दौरान सेकंड वाले कांटे को 35 सेकंड पर रोक दिया जाता है। इसको इस तरह भी माना जाता है की यह आकृति वी आकार बनाती है जिसे जीत का आकार भी माना जाता है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताये। अगर आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे वो भी इस जानकारी से अवगत हो सकें और उनका भी इस बारे में ज्ञान बढे। आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साह बढाती है और हमे और अच्छा कार्य करने का उत्साह प्रदान करती है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.