चेंबर एवं डॉ. यू.सी. मालू वेलफेयर सोसायटी का स्वास्थ्य शिविर रविवार को

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सिवनी शाखा एवम डा. यू.सी. मालू वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी रविवार 14 जनवरी को एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस जांच शिविर में नागपुर एवं रायपुर के प्रतिष्ठित एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
यह जांच शिविर बारापत्थर स्थित स्मृति लान में प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें दोपहर 03:00 बजे तक चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। चेंबर द्वारा जिले वासियों से अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए इस जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसका लाभ लेने का आग्रह किया गया है।
चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की सिवनी शाखा के अध्यक्ष श्री संजय कुमार मालू द्वारा बताया गया कि इस जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा किया जाएगा। इस जांच शिविर में हृदय रोग, कैंसर, पेट संबंधी रोग, पाइल्स, हर्निया, हड्डी रोग, मस्तिष्क रोग, ब्रेन ट्यूमर, स्लिप डिस्क, जन्मजात विकृति, दंत रोग, स्त्री रोग इत्यादि की जांच कर परामर्श दी जाएगी। शिविर में हड्डियों की जांच हेतु बोन मिनिरल डेंसिटी मशीन की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है।
डा. यू. सी. मालू वेफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील मालू तथा चेंबर के सचिव दौलत राम सेवलानी द्वारा बताया गया कि, इस जांच शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा दुबे, मुख एवं गला कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर संजोग सिंह, यूरो सर्जन डॉक्टर चौतन्य देशमुख, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ शिरगुपे जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमय बीडकर, जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर हेमंत छाजेड़, न्यूरोसर्जन डॉक्टर मोहित जुनेजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशिका जुनेजा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहा जुनेजा इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
चेंबर द्वारा बताया गया कि, सुविधा एवं व्यवस्था की दृष्टि से इस जांच शिविर का लाभ लेने वाले आमजनों के पंजीयन हेतु शिविर स्थल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। जिससे उनके रोग के अनुरूप उचित चिकित्सक से उनकी जांच सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही रोगियों से यह भी आग्रह किया गया है कि यदि संभव हो तो वह अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट अवश्य लायें।