लाडली बहना योजना के लाभ से आत्मनिर्भर बन रही लाडली बहनें

लाडली बहन आशा चौहान कर रही योजना की राशि का सद्पयोग

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से सशक्त करने का कार्य कर रही है। योजना के लाभ से महिलाओं के पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन स्तर में बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। ऐसी ही उदाहरण ग्राम चंदनवाडा खुर्द सिवनी की लाडली बहना आशा चौहान की भी है। जिन्होंने योजना के माध्यम से प्रतिमाह प्राप्त होने वाली राशि से अपनी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ ही घर की सुविधाओं में विस्तार कर लिया है।

लाडली बहना आशा चौहान बताती है कि पहले उन्हें अपनी तथा बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में परिवार पर आश्रित रहना पडता था। अब प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ से वह आत्मनिर्भर हो चुकी  है। लाडली बहना आशा चौहान बताती है कि लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रूपये की राशि का उपयोग वह अपने बच्चों की बेहतर पढ़ाई के साथ ही घर की जरूरतों में करती है। वहीं कुछ राशि आकस्मिक स्थिति के लिए बचाकर भी रखती हैं। योजना के माध्यम से मिले लाभ से वह अत्यंत प्रसन्न हैं, लाडली बहना आशा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रदेश शासन का धन्यवाद देते नहीं थकती है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.