लाडली बहना योजना के लाभ से आत्मनिर्भर बन रही लाडली बहनें

लाडली बहन आशा चौहान कर रही योजना की राशि का सद्पयोग

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से सशक्त करने का कार्य कर रही है। योजना के लाभ से महिलाओं के पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन स्तर में बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। ऐसी ही उदाहरण ग्राम चंदनवाडा खुर्द सिवनी की लाडली बहना आशा चौहान की भी है। जिन्होंने योजना के माध्यम से प्रतिमाह प्राप्त होने वाली राशि से अपनी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ ही घर की सुविधाओं में विस्तार कर लिया है।

लाडली बहना आशा चौहान बताती है कि पहले उन्हें अपनी तथा बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में परिवार पर आश्रित रहना पडता था। अब प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ से वह आत्मनिर्भर हो चुकी  है। लाडली बहना आशा चौहान बताती है कि लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रूपये की राशि का उपयोग वह अपने बच्चों की बेहतर पढ़ाई के साथ ही घर की जरूरतों में करती है। वहीं कुछ राशि आकस्मिक स्थिति के लिए बचाकर भी रखती हैं। योजना के माध्यम से मिले लाभ से वह अत्यंत प्रसन्न हैं, लाडली बहना आशा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रदेश शासन का धन्यवाद देते नहीं थकती है।

(साई फीचर्स)