सर्दी-जुकाम में कम करें नेजल स्प्रे का प्रयोग, जानें साइड-इफेक्ट

नेजल स्प्रे का इस्तेमाल इतना सामान्य कभी नहीं रहा जितना इन दिनों है। असल में एक ओर सर्दियां बढ़ती नहीं हैं दूसरी ओर नेजल स्प्रे ट्रेंड के तौरपर लोगों के हाथों में दिखने लगता है। हालांकि बदलते मौसम में नाक में खुजली होनाएलर्जी होने आदि के चलते नैजेल स्प्रे का उपयोग बढ़ रहा है। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते हैं कि नेजल स्प्रे के इस्तेमाल के कई नुकसान भी हैं। आइये जानते हैं।

बीमारी बढ़ाना

नैजेल स्प्रे का अधिक इस्तेमाल करने से हम कई अन्य बीमारियों को न्यौता दे रहे होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो नैजेल स्प्रे के अत्यधिक उपयोग से सिरदर्दखासी आदि बीमारी तो घर करती ही है। साथ ही साइनस जैसी गंभीर बीमारी भी हमें अपने चपेट में ले लेती है। इतना ही नहीं नैजेल स्प्रे के इस्तेमाल के कारण नैजेल पैसेज सूज जाता हैवहां रक्त संचार की कमी होने लगती है। असल में नैजेल स्प्रे जितना सरल इस्तेमाल करना हैउतने ही इसके गंभीर परिणाम हैं।

आदत बन जाना

यदि नेजल स्प्रे का नियमित इस्तेमाल किया जाए तो इसकी आदत होने लगती है। यह आदत लत में भी बदल सकती है। असल में नेजल स्प्रे का उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए जितना डाक्टरों द्वारा कहा जाता है। इससे अधिक इस्तेमाल से हम इसके आदी होने लगते हैं। परिणाम स्वरूप छोटी सी जुकाम में भी हम बिना प्रिस्क्रिप्शन नेजल स्प्रे खरीद लाते हैं। नेजल स्प्रे की लत से बचने के लिए जरूरी है कि इसका कम से कम इस्तेमाल करें। यदि जरूरत न हो तो न करें। इसके अलावा यह भी ध्यान में रखें कि नेजल स्प्रे का उपयोग यदि आप बिना प्रिस्क्रिप्शन कर रहे हैं तो तीन दिन से ज्यादा इस्तेमाल न करें। यह हानिकारक हो सकता है।

उच्च रक्तचाप

यूं तो नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए उसके लेबल को पढ़ना जरूरी है। इसके अलावा यदि आपको उच्च रक्तचापथायराइडपेशाब सम्बंधी बीमारी आदि है तो बेहतर है कि नेजल स्प्रे से दूर रहें। दरअसल नेजल स्प्रे ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है जिससे आपकी तबियत सुधरने की बजाय और बिगड़ सकती है। बहरहाल यह भी ध्यान में रखें कि नेजल स्प्रे आपकी सर्दी पूरी तरह ठीक कर देयह कोई जरूरी नहीं है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नेजल स्प्रे अस्थायी रूप से आपकी सर्दी या जुकाम में राहत दे सकता है। लेकिन स्थायी आराम के लिए आपको नेजल स्प्रे से दूर रहना चाहिए। बेहतर यही है कि चिकित्सक से ही संपर्क करें। नेजल स्प्रे के और भी नुकसान हैं। मसलन नियमित नेजल स्प्रे के उपयोग से नर्वसनेस बढ़ती है। आपको नींद आने में परेशानी होने लगती है। कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि नेजल स्प्रे के इस्तेमाल से दूर रहकर आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

(साई फीचर्स)