सर्दी में ठंडी चीजें जैसे आइस क्रीम, ठन्डे पेय एवं बासी भोजन का सेवन ना करें, ज्यादा ठण्ड होने पर अच्छी तरह गरम कपड़े पहन ओढ़ कर ही बाहर निकलें, विशेष रूप से बच्चे, बूढ़े लोग एवं औरतें खास ध्यान रखें, तापमान के घटने से इस समय रक्त गाढ़ा हो जाता है, इसलिए डायबिटीज,उच्च रक्त चाप एवं हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए।
सर्दी, जुकाम, खांसी होने पर निम्न घरेलु उपाय कर सकते हैं:
एक गिलास गरम दूध में आधी चम्मच सोंठ पाउडर एवं चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर डाल कर पीने से गले के दर्द, खांसी, जुकाम सर्दी में तुरंत आराम आ जाता है। सर्दी, जुकाम एवं नाक बंद होने पर नमक के पानी से गरारे करना तथा गरम पानी में विक्स जैसी दवा या कर्पूर धारा डाल कर भाप लेना बहुत फायदेमंद है।
बार बार जुकाम होना, छींकें आना, नाक बंद होना यदि लगातार होता रहे तो साइनोसाइटिस,दमा,टॉन्सी लायटिस की सम्भावना बढ़ जाती है एवं इन्फेक्शन कान के परदे तक पहुँच जाता है, जिससे जब तक अंग्रेजी दवाइयाँ खाते हैं आराम रहता है, दवाइयाँ बंद करते ही प्रॉब्लम दुबारा शुरू हो जाती है या डॉक्टर आॅपरेशन के लिए बोल देते हैं,कई बार आॅपरेशन के बाद भी प्रॉब्लम दुबारा शुरू हो जाती है, ऐसी अवस्था में आयुर्वेद की दवायें लक्ष्मी विलास रस, बसंत मालती रस, सितोपलादि चूर्ण, कंटकारी अवलेह, गोजिव्ह्यादि, गोदन्ती, षड्बिन्दु आदि दवायें बहुत फायदेमंद होती हैं, इनका सेवन आयुर्वेद डॉक्टर की सलाह से ही करें।
संत, ग्रीष्म और वर्षा देवी ऋतु हैं तो शरद, हेमंत और शिशिर पितरों की ऋतु है। शिशिर में कड़ाके की ठंड पड़ती है।यह ऋतु स्वास्थ्य साधना की ऋतु हैं। इस ऋतु में पौष मास आता है, जो पुष्टि का मास है। इस मास की पूर्णिमा पुष्य नक्षत्र में आती है, इस लिए इसे पौष की संज्ञा दी गई है।
इस ऋतु को स्वास्थ्य बनाने का मौसम समझें और स्वास्थ्य बना ने का कोई भी उपाय तथा अवसर हाथ से न जाने दें, उस व्यापारी की तरह जो अनुकूल समय में कमाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ता।
इस ऋतु में दिन छोटे और रातें बड़ी होती हैं, इसलिए शरीर को अधिक समय तक नींद और विश्राम मिलने के अलावा आहार को पचाने का समय भी ज्यादा मिलता है। जिससे पाचन शक्ति और भूख बढ़ जाती है, भोजन अत्यन्त सुस्वादु लगने लगता है और रसना उसका रस लेते हुए अघाती तक नहीं है। इसलिए शिशिर ऋतु में भूख सहना और रूखा-सूखा आहार लेना हानिकारक होता है। शिशिर ऋतु की अपनी अलग ही प्राकृतिक विलक्षणता है जिसका वर्णन एक कवि सेनापति अलौकिक रूप से इस प्रकार करते हैं:
सिसिर में ससि को सरूप वाले सविताऊ!
घाम हू में चाँदनी की दुति दमकति है!!
सेनापति होत सीतलता है सहज गुनी!
रजनी की झाँईं वासर में झलकति है!!
चाहत चकोर सूर ओर दृग छोर करि!
चकवा की छाती तजि धीर धसकति है!!
चंद के भरम होत मोद है कुमुदिनी को!
ससि संक पंकजनी फूलि न सकति है!!
शिशिर ऋतु में सूर्य भी चन्द्रमा के स्वरूप वाला हो जाता है और धूप में चाँदनी का भास होने लगता है। इस ऋतु में शीतलता सौ गुनी बढ़ जाती है जिसके कारण दिन में भी रात्रि का आभास सा होने लगता है। सूर्य को चन्द्रमा समझकर चकवा पक्षी उसी की ओर देखने में मग्न हो जाता है और चकवी की छाती धड़कने लगती है। कुमुदनी भी सूर्य को चन्द्र समझकर मुदित हो खिल उठती है और कमल सूर्य के चन्द्र होने की शंका के कारण खिल नहीं पाता।
मकर संक्रांति पर शीतकाल अपने यौवन पर रहता है। शीत के प्रतिकार हेतु तिल, तेल आदि बताए गए हैं। शिशिर में ठंड बढ?े के कारण अनेक प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक पाक, मेवे, दूध, गुड़-मूंगफली आदि शरीर को पुष्ट करते हैं। नई फसल आने पर परमात्मा को पहले अर्पित करते हैं, फिर उनका सेवन करना चाहिये। इस समय व्रत-त्योहारों में तिल का प्रयोग महत्वपूर्ण बताया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.