मानसून के दिनों में ड्राई बालों से निपटें ऐसे

 

 

हर मौसम बालों के लिए नई चुनौती लेकर आता है। मानसून भी ऐसा ही एक मौसम है जिसके आने से बालों की कुछ खास समस्याएं सामने आने लगती है। इस दौरान स्कैल्प में खुजली होती है और बाल ड्राई हो जाते हैं। स्कैल्प में खुजली होने, चिपचिपापन महसूस होने के कारण आपको हर दूसरे दिन बाल धोने का मन करता है, लेकिन जब आप बाल धोते हैं तो बाल ड्राई हो जाते हैं। इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मायोफी के फाउंडर और हेयस्लाइलिस्ट मायोफी किंघई से बातचीत की, और उन्होंने हमें अपना सुझाव बताया:

मानसून के दिनों में भी आपको बाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं धोने चाहिए। इससे बालों का नैचुरल मॉश्चराइजर बना रहता है औ? वो ड्राइनेस से बच जाते हैं।

जिन लोगों के बाल हर मौसम में ड्राई ही रहते हैं, उन्हें मानसून में बालों का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। बाल धोने से पहले या हफ्ते में एक बार हेयरमास्क जरूर लगाएं। चाहे वो घर पर बनाया हुआ हो या बाजार से लाया हुआ। इस हेयरमास्क को 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें।

ऐसे हेयर सिरम का इस्तेमाल भी करना चाहिए जो आपके बालों के मॉइश्चर को बनाए रखे।

सारे हेयर प्रॉडक्ट एक ही ब्रांड के होने चाहिए। जिस कंपनी का शैंपू खरीदें उसी का कंडीशनर और हेयर सीरम भी।

मायोफी सलाह देते हैं कि वेल्ला हेयर सीरम और हेयर मास्क बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं और ये काफी सस्ते भी हैं।

डमेर्टोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अपर्णा शांताराम कहती हैं कि मानसून में खाने में ज्यादा प्रोटीन शामिल करने से भी बालों की ड्राइनेस से बचा जा सकता है।

स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का कम इस्तेमाल करें और बालों को नैचुरली सूखने दें। मानसून के दौरान केमिकल ट्रीटमेंट से बचें क्योंकि कैमिकल पानी के साथ मिलकर रिऐक्ट कर सकते हैं जिससे बालों को नुकसान हो सकता है। मानसून के दिनों में बालों की सिंपल चोटी बांधना भी अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.