अमूमन लोग किन्हीं खास दिनों में उपवास रखते हैं। कभी जन्माष्टमी ( Janmashtami ) के मौके पर तो कभी नवरात्रों के मौकों पर। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि कोई शख्स 382 दिनों तक भूखा रहा हो। शायद नहीं, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। एक शख्स ने अपना वजह कम करने के लिए ये कदम उठाया और पूरे 382 दिनों तक भूखा रहा। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल, ये मामला है स्कॉटलैंड ( Scotland ) का। यहां के रहने वाले अंगस बारबेरी अपना वजन कम करने के लिए 382 दिनों तक भूखे रहे। अंगस 27 साल के थे। जब उन्होंने ऐसा किया। साल 1973 में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल जर्नल डॉकूमेंट्स में इस रिपोर्ट को छापा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अंगस अपने मोटापे से काफी परेशान थे। ऐसे में उन्होंने 382 दिनों तक उपवास रखने की ठानी। सबसे खास बात ये रही कि इस दौरान वो मानसिक और शारिरिक रूप से स्वस्थ थे। स्टडी में कहा गया है कि अंगस ने 382 दिनों तक कोई सॉलिड फूड नहीं लिया। हालांकि, शरीर को एनर्जी प्रदान करने के लिए उन्होंने पोटेशियम, सोडियम जैसे अन्य लिक्विड सप्लीमेंट्स लिए।
इस दौरान उनका लगातार चेकअप होता था। वो इसके लिए लगातार अस्पताल जाते रहते थे। यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट जैसे कई टेस्ट होते थे। साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के साइंस पर्सनैलिटी डॉक्टर Karl Kruszelnick ने इस मामले पर फिर से स्टडी की। इसमें उन्होंने पाया कि अंगस के शरीर में जो काफी पैट था वो फ्यूल बन गया था। ये मामला हर किसी को हैरान करता है कि भला अंगस 382 दिनों तक कैसे भूखे रह गए।
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.