मानसिक विक्षिप्तों और भिखारियों पर दिया जाये ध्यान

 

 

जिला प्रशासन का ध्यान इस स्तंभ के माध्यम से मैं इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ कि इन दिनों सिवनी की सड़कों पर दिन रात घूमने वाले मानसिक विक्षिप्तों की तादाद में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। इनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो भीख माँगते हुए भी दिख जाते हैं।

ऐसे लोग कहाँ से सिवनी में आ रहे हैं, इस विषय पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। सिवनी आकर ऐसे लोग यहाँ से वहाँ भटकते रहते हैं और कई बार तो इनके कारण यातायात भी बाधित हो जाता है। एक अच्छी बात ये है कि इनमें से ज्यादातर लोग किसी को परेशान नहीं करते हैं।

मानसिक विक्षिप्तों के अलावा सिवनी में नये-नये भिखारी भी दिखायी दे रहे हैं। ऐसे लोगों के पास अपना कोई स्थायी ठिकाना नहीं होता है। देखने वाली बात यह है कि ऐसे लोगों की आड़ में कुछ ऐसे तत्व भी मौके का फायदा उठा सकते हैं जो पहले से ही अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहे हैं। शहर में चोरियों की वारदात भी आये दिन घटित हो रहीं हैं ऐसे में संभव है कि भिखारियों के भेष में अज्ञात चोर भी भीख माँगने के बहाने मौके की रैकी किया करते हों। इसलिये पुलिस को भी इस मामले में सचेत रहने की आवश्यकता है।

सिवनी में ऐसे लोग जो भीख माँगकर ही अपना जीवन यापन करते हैं उनमें से अधिकांश स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझ रहे दिखते हैं। संबंधित विभाग से इस ओर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है ताकि ऐसे बेसहारा लोगों की सुध ली जाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायीं जायें ताकि वे भी स्वस्थ्य जीवन जी सकें।

इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन से अपेक्षा तो की ही जा सकती है कि वह ऐसे लोगों के लिये शहर के किसी बाहरी हिस्से में ही सही लेकिन सराय जैसी कोई व्यवस्था मुहैया कराये। अभी होता यह है कि ठिकाने के अभाव में भिक्षुक लोग, गर्मी और बारिश के साथ ही साथ कड़कड़ाती ठण्ड में भी किसी पेड़ के नीचे या ऐसे ही किसी अन्य स्थान पर, अपने आप को मौसम की मार से सुरक्षित रखने का असफल प्रयास करते हैं। प्रशासन के अलावा सामाजिक संगठनों से भी अपेक्षा है कि वे ऐसे लोगों की भलाई के लिये कुछ अतिरिक्त प्रयास करें जो स्वयं के अधिकार के लिये भी लड़ने में सक्षम नहीं होते हैं।

कमर सिद्दिकी

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.