कुछ पशु प्रेमियों से नागरिक परेशान!

 

नगर पालिका और जिला प्रशासन के ढीले पोले रवैये के साथ ही साथ मुझे नगर की उस पशु प्रेमी जनता से भी शिकायत है जो आवारा मवेशियों को पुचकार रखते हैं जिसके कारण दूसरे लोगों की परेशानी का कारण वे मवेशी बनते हैं।

इन दिनों सिवनी शहर में आवारा मवेशियों की फौज डटी हुई है जो लोगों को घायल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। समाचार माध्यमों से यह जानकारी भर मिलती है कि आवारा मवेशियों के खिलाफ मुहिम चलायी जा रही है लेकिन बावजूद इसके शहर में इनकी तादाद में कमी दर्ज नहीं की जा रही है तो इसे क्या कहा जायेगा।

शहर में जितने घातक आवारा कुत्ते हो चले हैं उतने ही घातक आवारा घूमने वाले साण्ड भी हैं। आवारा कुत्ते जहाँ काटकर लोगों को जख्मी कर रहे हैं तो आवारा घूमने वाले साण्ड भी लोगों को चोटिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी मिली कि शहर के व्यस्ततम चौराहे बाहुबली चौक पर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के भान्जे को आवारा साण्ड ने उठाकर पटक दिया। आश्चर्य की बात यह है कि सूबे में काँग्रेस की सरकार होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा आवारा मवेशियों के स्वच्छंद घूमने पर कोई रोक नहीं लगायी जा सकी है।

जिला काँग्रेस के अध्यक्ष के परिवार के सदस्य ही जब शहर में आवारा मवेशियों से सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की बात ही कुछ और है। वास्तव में शहर में आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी, यहाँ के कर्त्ता धर्ताओं के लिये शर्मनाक ही मानी जा सकती है जो इस दिशा में कुछ पहल नहीं कर रहे हैं अथवा किन्हीं अज्ञात कारणों से पहल करना ही नहीं चाह रहे हैं।

इसके साथ ही शहर में कुछ ऐसे भी पशु प्रेमी हैं जो इन पशुओं को बिस्किट जैसी खाद्य सामग्री देकर उन्हें स्वच्छंद विचरण करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। आवारा पशुओं को आहार देना अच्छी बात कही भी जा सकती होगी लेकिन उससे भी अच्छा होगा यदि ये पशु प्रेमी लोग, इन आवारा मवेशियों को अपने घरों में शरण देकर उन्हें तो सुरक्षित करें ही साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा में भी वे सहयोग करें।

जितेन्द्र अहिरवार

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.