शराब दुकानों पर रखी जाये नज़र

 

मैं इस स्तंभ के माध्यम से सुझाव देना चाहता हूँ कि सिवनी में विशेषकर बस स्टैण्ड क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों पर नज़र रखी जाये क्योंकि इस क्षेत्र में खुलेआम मदिरा सेवन किया जा रहा है जबकि इन दिनों नवरात्रि का महत्वपूर्ण पर्व चल रहा है और श्रद्धालु सड़क पर गमन कर रहे हैं।

दरअसल इस मार्ग से होकर भैरोगंज जाने या वहाँ से मुख्य शहर की ओर वाले पुरूष और महिलाएं इसी मार्ग का चयन शॉर्ट कट के रूप में करते हैं बजाय पोस्ट ऑफिस वाले मार्ग के। इस मार्ग पर अंग्रेजी और देशी शराब दुकान होने के कारण अधिकांश पुरूष और महिलाओं को पोस्ट ऑफिस वाले मार्ग का चयन मजबूरी में करना पड़ता है क्योंकि इन शराब दुकानों के ठीक बाहर ही मदिरा के शौकीन लोग, दिनदहाड़े भी मदिरापान करते रहते हैं।

मदिरापान करते वक्त इनमें से अधिकांश नशेड़ी वहाँ से गुजरने वालीं महिलाओं पर भद्दे कमेन्ट्स करने से बाज नहीं आते हैं। यही नहीं बल्कि इनके द्वारा कई बार नशे की हालत में वहाँ से गुजरने वाले पुरूषों को भी नाहक ही परेशान किया जाता है और इनकी इस तरह की आपत्तिजनक हरकतों पर, संबंधित विभाग कोई संज्ञान भी नहीं लेता दिखता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी मार्ग से होकर कई छात्र-छात्राएं भी गुजरते हैं क्योंकि भैरागंज क्षेत्र में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, पी.जी.कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थित हैं जहाँ वे अध्ययन करते हैं। इन विद्यार्थियों को शराब दुकानों के सामने से होकर गुजरने में कई बार असहज स्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है।

जिला प्रशासन को चाहिये कि वह अविलंब शराब दुकानों के संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाये क्योंकि सिवनी में बार या अहाता न होने के कारण इन शराब दुकानों के संचालकों के द्वारा मदिरा के विक्रय के साथ ही सड़क पर ही मदिरापान करने की सुविधा नशेड़ियों को मुहैया करायी जा रही है। इन शराब दुकान के संचालकों को इस बात से कोई लेना-देना नजर नहीं आता है कि उनके द्वारा सड़क पर खुले में ही शराब पीने की सुविधा मुहैया कराये जाने के कारण आम जन जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। उन्हें तो बस मतलब होता है अपने मुनाफे से जो इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के कारण कई गुना बढ़ जाता है।

देखने वाली बात यह भी है कि इनमें से सबसे आपत्तिजनक स्थल पर अंग्रेजी शराब दुकान स्थित है क्योंकि यहीं पर एक धार्मिक स्थल भी मौजूद है जहाँ अनेक श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिये चौबीसों घण्टे पहुँचते रहते हैं। गौरतलब होगा कि हाल ही में इसी धार्मिक स्थल पर किसी नशेड़ी की हरकत के कारण शहर का माहौल प्रभावित होने लगा था लेकिन उस समय प्रशासन की सूझ-बूझ के कारण स्थिति को तुरंत ही सम्हाल लिया गया था। सवाल यह उठता है कि अंग्रेजी शराब दुकान के संचालक के द्वारा खुले में ही मदिरापान की सुविधा मुहैया कराने की छूट देकर क्या प्रशासन किसी अप्रिय विवाद को आमंत्रण देने का काम नहीं कर रहा है?

विकास तिवारी

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.