स्वादहीन महंगी सब्जियां!

 

इन दिनों सिवनी में अत्यंत ऊँचे दामों पर सब्जियां बेची जा रहीं हैं। इस स्तंभ के माध्यम से संबंधितों का ध्यान इसी ओर मैं दिलाना चाहता हूँ।

सिवनी में ऊँचे दामों पर सब्जियों के बिकने के पीछे एक प्रमुख कारण यही बताया जा रहा है कि यहाँ आवक कम हो रही है। आवक कम होने के पीछे क्या कारण हो सकता है, इसके पीछे भी ध्यान दिया जाना चाहिये। सब्जियां महंगी तो हैं साथ ही उनसे स्वाद भी नदारद है। यदि पैदावार ज्यादा नहीं हो रही है तो इसका एक संदेश साफ है कि सिवनी का किसान परेशानी में है और उसकी परेशानी को दूर किये जाने के प्रयास, अभी से आरंभ कर दिये जाने चाहिये।

कम पैदावार होने के बाद जो भी सब्जियां किसानों के द्वारा सिवनी लायी जाती हैं उसके लिये उन्हें सड़क मार्ग को ही चुनना पड़ता है। सड़क मार्ग महंगा पड़ने के कारण उसका असर भी सबिज्यों के दामों पर सीधे – सीधे पड़ता है। पूर्व में किसान रेल मार्ग से सिवनी पहुँच जाया करते थे लेकिन वर्तमान में पिछले कई सालों से उनसे यह विकल्प छीन लिया गया है।

ब्रॉडगेज़ का काम अत्यंत मंथर गति से किया जा रहा है। इसकी तरफ जनप्रतिनिधियों को गंभीरता के साथ ध्यान देकर इसका कार्य द्रुत गति से पूर्ण करवाया जाना चाहिये ताकि किसानों के साथ ही साथ अन्य गरीब वर्ग को भी इसका फायदा मिल सके। दूध जैसी सामग्री भी इन दिनों सड़क मार्ग से ही सिवनी आ रही है। इसके चलते दूध के दाम भी महंगे चल रहे हैं और इसकी शुद्धता भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं है।

स्पष्ट है कि सिवनी के जनप्रतिनिधि अत्यंत सुस्त और स्वार्थी साबित होते जा रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा गरीबों की समस्याओं की ओर रत्ती मात्र भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक समय था जब सिवनी की लीडरशिप दमदार हुआ करती थी जिसके कारण सिवनी में रेल सुविधा विद्यमान थी लेकिन वर्तमान में आसपास के जिला मुख्यालय तो ब्रॉडगेज़ की सुविधाएं भोग रहे हैं लेकिन सिवनी जिला मुख्यालय लंबे समय से इसके लिये तरस रहा है। जनप्रतिनिधियों की अक्षमता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे ही जनहित में सिवनी को भी ब्रॉडगेज़ की सुविधा से संपन्न करायें।

मुजम्मिल कुरैशी

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.