मॉडीफाईड वाहन बन रहे परेशानी का सबब

 

मुझे शिकायत ऐसे वाहन चालकों से है जिनके द्वारा अपने वाहनों में मॉडीफिकेशन करवा लिया गया है। इसके जरिये उनके द्वारा अजीबो-गरीब लाईट का उपयोग करके यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है।

वाहनों में लगवायी गयी तेज एवं चमकदार लाईट्स सामने वाले की आँखों में चकाचौंध लाती हैं। कई वाहन चालक तो रात के समय में शहर के अंदर भी हेड लाईट को अपर की स्थिति में रखकर वाहन का चालन करते हैं। इसके चलते सामने से आने वाले कई वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शहर में सघन यातायात वाले स्थानों पर वाहन चालकों को रात के समय यह ध्यान रखना चाहिये कि उनके वाहन की हेड लाईट की रोशनी सामने वाले वाहन चालक की आँखों में सीधी पड़कर, उनके लिये वाहन चालन में परेशानी न उत्पन्न कर रही हो क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंकाएं कई गुना बढ़ जाती हैं।

यातायात विभाग के साथ ही साथ परिवहन विभाग की निष्क्रियता के चलते इन दिनों कई वाहन ऐसे चल रहे हैं जिन्होंने अपने-अपने वाहनों में अनावश्यक रूप से विभिन्न तरह की लाईट्स लगा रखी हैं। ऐसी लाईट की रोशनी सामने वाले वाहन चालक की आँखों में कई बार चकाचौंध की स्थिति बनाती हैं और यह स्थिति भी दुर्घटना के लिये पर्याप्त कारण मानी जा सकती है।

देखने वाली बात यह है कि इन दिनों विभिन्न वाहनों में ना-ना प्रकार की लाईट्स के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की आवाज निकालते हॉर्न भी लगे हुए हैं। हॉर्न ही नहीं कई मोटर साईकिल्स में तो साईलेंसर भी इस तरह के लगे हैं जिनसे फायर की आवाज निकलती है। ऐसे वाहन पूरे शहर में धमाचौकड़ी मचाते हुए सहज ही देखे जा सकते हैं लेकिन पुलिस की नजरों में इन वाहनों का न चढ़ना आश्चर्य जनक ही माना जा रहा है।

पुलिस की नजरों से ऐसे वाहनों का बचना इसलिये आश्चर्यजनक कहा जा सकता है क्योंकि ऐसे ही ज्यादातर वाहन हैं जो शहर में छेड़छाड़ की घटनाओं में लिप्त रहते हैं। ऐसे वाहनों पर सवार ज्यादातर युवा शहर में युवतियों को उन्हें कई-कई तरह से परेशान करने से बाज नहीं आते हैं। पुलिस शायद इस बात का इंतजार करती दिखती है कि परेशान होने वाली युवतियां थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करायें और तभी संबंधित के खिलाफ कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जायेगी।

यदि पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली है तो छेड़छाड़ की घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जा सकेगा, यह पुलिस से बेहतर शायद ही कोई जानता होगा, यह बात शहरवासी तो नहीं समझ पा रहा है। वास्तव में छेड़छाड़ की जब छोटी-छोटी घटनाओं के कारकों पर अंकुश लगाया जायेगा तभी इस तरह की बड़ी घटनाओं से बचा जा सकेगा।

यह स्पष्ट रूप से पुलिस को साबित करना होगा कि वह वास्तव में छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के प्रति गंभीर है। इसके लिये सिर्फ हेल्मेट से संबंधित ही चालानी कार्यवाही न की जाये बल्कि ऐसे वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की जाये जिन्होंने नियम विरूद्ध तरीके से अपने वाहन का रूपांतरण करवा लिया है और वे सिरदर्द बने हुए हैं शहर वासियों के लिये ।

अनिमेष गढ़पाले

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.