कुछ तो समाधान निकले सड़क पर खड़े वाहनों का

 

सिवनी में सड़क किनारे जहाँ-तहाँ पार्क होने वाले वाहनों से मुझे शिकायत है। बेतरतीब खड़े ये वाहन यातायात को जमकर प्रभावित करते हैं लेकिन यातायात पुलिस को जब मन में आता है तब उसके द्वारा सिर्फ दोपहिया वाहनों की चालानी कार्यवाही इसलिये आरंभ कर दी जाती है क्योंकि उन वाहनों के चालक ने हेल्मेट धारण नहीं किया होता है, बेतरतीब खड़े वाहन उसे चालानी कार्यवाही के योग्य नहीं लगते हैं।

बारिश के इन दिनों में लोग सड़क से नीचे उतरकर वाहनों को पार्क करने में हिचकते दिखते हैं। इसका कारण साफ है कि नगर पालिका के द्वारा पिछले दिनों पूरे शहर में जो नालीनुमा गड़ढे करवाये गये वे भर दिये जाने के बावजूद, बारिश के इन दिनों में कई जगह मुसीबत का कारण बने हुए हैं। शायद यही कारण है कि कीचड़ देखकर लोग सड़क से उतरकर वाहन पार्क करने की बजाय सड़क पर ही अपने-अपने वाहन खड़े कर रहे हैं।

आश्चर्यजनक बात है कि यातायात पुलिस का ध्यान कभी इस तरफ नहीं जाता है कि सड़क किनारे खड़े वाहन यातायात में किस तरह बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। शहर में कुछ स्थान तो ऐसे हैं जहाँ लोगों के द्वारा सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर दिया जाता है और उनके खिलाफ कभी कोई चालानी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया जाता है। इसके चलते लोगों में इस बात का इल्म नहीं आ रहा है कि वाहनों को पार्क किस स्थान पर करना है।

शायद इसका कारण यही हो सकता है कि सिवनी में घोषित पार्किंग स्थल शायद हैं ही नहीं। बाहुबली चौक पर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को देखकर ऐसा लगता है कि फुटपाथ का निर्माण इसी सुविधा के चलते किया गया है। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग स्थल का न होना सबसे बड़ा आश्चर्यजनक तथ्य है, लेकिन इस दिशा में कोई गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।

दरअसल अतिक्रमणों को हटाये बिना वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग की शिकायत को शायद दूर किया ही नहीं जा सकता है। प्रशासन को इस दिशा में सोचना ही चाहिये कि यदि शहर में पार्किंग के लिये यदि उसे कोई उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है तो कम से कम अतिक्रमणों को हटाकर वर्तमान व्यवस्था को ही ऐसा सुचारू बना दिया जाये जिससे यातायात में विध्न उत्पन्न न हो।

इसके साथ ही यदि फुटपाथ पर खड़े होने वाले वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो कम से कम उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही अवश्य की जाये जो सड़क पर ही खड़े कर दिये जाते हैं। लगभग संपूर्ण बुधवारी क्षेत्र जो कि सिवनी का मेन मार्केट भी कहलाता है वहाँ वाहनों का सड़क पर खड़े होना आम बात हो गयी है।

जी.एन.रोड से चिल्ल्हर सब्जी मण्डी या मछली बाजार की ओर प्रवेश करने वाले मार्ग के किनारे तो सड़क पर ही वाहन खड़े किये जाते हैं। हालांकि इस स्थान से हाल ही में अतिक्रमण हटाया गया है लेकिन लोगों की आदतें नहीं बदल पाने की वजह से वाहनों की पार्किंग में कोई ज्यादा अंतर नहीं आया है। यह अंतर तभी आ सकता है जब ऐसे वाहनों का चालान बनाया जाये जो सड़क पर खड़े मिलते हैं।

बशीरूद्दीन

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.