चालानी कार्यवाही के बाद भी यातायात की स्थिति जस की तस!

 

 

सिवनी में अतिक्रमण विरोधी अभियान जोर-शोर से चलाया गया। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा जब-तब वाहनों की चालानी कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन सिवनी की यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

सिवनी की यातायात व्यवस्था नासूर बनती दिख रही है। बीते वर्षों में यातायात विभाग के कई प्रभारी बदले गये लेकिन सिवनी के यातायात को पटरी पर लाने में अब तक कोई भी सफल नहीं हो सका है। ऐसा लगता है जैसे सिवनी के यातायात विभाग में पदस्थ होने वाले कर्मियों के पास अनुभव की कमी है और उन्हें प्रशिक्षण लेने के लिये भेजा जाना चाहिये।

चौक-चौराहों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है जैसे यातायात विभाग में सिर्फ और सिर्फ होमगार्ड के सैनिक ही पदस्थ हैं। अक्सर होमगार्ड के इन्हीं सैनिकों के द्वारा चौक चौराहों की यातायात व्यवस्था को सम्हालते हुए देखा जा सकता है। यातायात व्यवस्था तो इन सैनिकों से कतई नहीं सम्हलती दिखती है अलबत्ता यातायात विभाग की यूनिफॉर्म पहनकर वे वसूली करते अवश्य दिख जाते हैं।

कोतवाली के सामने तो कई बार होमगार्ड के सैनिकों के द्वारा ही वाहनों की चालानी कार्यवाही करते हुए देखा जा सकता है। इस कार्यवाही के दौरान कई बार वाहन चालकों की इन सैनिकों के साथ बहस होते हुए भी देखा जा सकता है। इन सैनिकों के द्वारा, बिना चालान काटे ही किस तरह से वसूली की जाती है इसका नज़ारा शायद अधिकारीगण सीसीटीव्ही के कैमरों की रिकॉर्डिंग की मदद से देख सकते हैं।

सिवनी में की जाने वाली वाहनों की चालानी कार्यवाही के कितने सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं ये तो किसी को नहीं मालूम लेकिन यातायात व्यवस्था में रत्ती मात्र भी सुधार, बीते वर्षों में परिलक्षित नहीं हो सका है। जिला प्रशासन के द्वारा सड़क किनारे से अतिक्रमणों का हटाये हुए भी लंबा समय हो चुका है लेकिन सड़कों पर यातायात जस का तस ही है। सिवनी वासियों को प्रतीक्षा है कि अतिक्रमण हटाये जाने के सुखद परिणाम शीघ्र ही सामने होंगे।

इरफान खान

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.