बरसात में ओवर फ्लो हो जाते हैं नाले-नालियां

 

नगर पालिका से मुझे शिकायत है जिसके द्वारा समय रहते शहर में स्थित नाले-नालियों की सफाई की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। इसी का परिणाम है कि जरा सी बारिश में भी सड़कों से ही पानी बह रहा है।

देखने वाली बात यह है कि गर्मी का मौसम हाल ही में समाप्त हुआ है और बारिश भी अपने फॉर्म में अभी नहीं आयी है। ऐसे में नगर पालिका के पास पर्याप्त समय था कि उसके द्वारा शहर के नाले-नालियों की सफाई प्राथमिकता के साथ करवा ली जाती ताकि नागरिकों को व्यर्थ की परेशानी से जूझने से बचाया जा सके। अभी भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है इसलिये नगर पालिका के द्वारा सफाई व्यवस्था पर अपना ध्यान केन्द्रित कर लेना चाहिये।

दरअसल, नगर पालिका के द्वारा नाले-नालियों की सफाई न कराये जाने के कारण हर साल ही नागरिकों को बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। शहर के कई अंदरूनी हिस्सों में कचरे और कीचड़ से अटी पड़ीं नालियां जाम होकर रह गयीं हैं। ऐसे में यदि बारिश की झड़ी आरंभ होती है तो एक बार फिर सड़कों से होकर नाली का गंदा पानी बहना आरंभ हो जायेगा।

सवाल यह उठता है कि नाले-नालियों की सफाई नगर पालिका के द्वारा समय-समय पर यदि नहीं कराया जाना है तो उसके द्वारा इनके निर्माण कराये जाने का क्या तुक रह जाता है। इन जाम नालियों से उठने वाली दुर्गन्ध लोगों के लिये असहनीय होती है। इस संबंध में नगर पालिका में दरयाफ्त भी यदि की जाये तो उस पर कोई सुनवायी नहीं होती है। जिला प्रशासन भी इस बात से बेखबर है कि नगर पालिका बेलगाम हो चुकी है, जिसके द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिये कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

गर्मी के दिनों में लोग नगर पालिका की मनमानी कार्यप्रणाली की वजह से पानी की कमी से बेतहाशा परेशान रहे तो अब बारिश के दिनों में नागरिक इसी पानी से एक बार फिर परेशान हो जायेंगे लेकिन परेशानी का यह रूप अब बदला हुआ होगा। अब बारिश का पानी सड़कों से होकर बहते हुए लोगों के घरों के अंदर घुसेगा। नगर पालिका के द्वारा कई क्षेत्रों में सीसी रोड का निर्माण कराया गया है जो किसी भी क्षेत्र में यथावत नहीं बची हैं और इनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। इन सड़कों का निर्माण कार्य इतनी त्रुटिपूर्ण तरीके से कराया गया है कि सिवनी में इन सीसी रोड के किनारे पर स्थित कई क्षेत्र निचले इलाकों में तब्दील हो गये हैं। इन निचले इलाकों में बारिश के पानी के भरने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि वह नगर पालिका के ऊपर एक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति करे जो नगर पालिका की विवादित कार्यप्रणाली को ढर्रे पर ला सके। आखिर जिला प्रशासन के द्वारा किस घटना का इंतजार किया जा रहे जिसके द्वारा उसको जगाया जा सके। जिला प्रशासन के द्वारा कम से कम नगर पालिका को इस बात की हिदायत दी जाये कि अभी समय रहते उसके द्वारा शहर में स्थित नाले-नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करा ली जाये ताकि भीषण बारिश के दिनों में लोगों को राहत रहे।

नचिकेता देसाई