मुझे शिकायत नगर पालिका के साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी है जिसके द्वारा अव्यवस्थित बाहुबली चौक की सुध नहीं ली जा रही है।
गर्मियों के इन दिनों में जहाँ-तहाँ आग लगने की घटनाएं सुनने में आ रही हैं। कहीं फायर ब्रिगेड नहीं है तो कहीं सिवनी जैसे स्थानों पर फायर ब्रिगेड के लिये सड़क पर पर्याप्त स्थान ही नहीं हैं। जब-तब बाहुबली चौक से अग्नि शामक वाहन को आग बुझाने के लिये जाते हुए देखा जाता है।
बाहुबली चौक पर आकर इस वाहन की रफ्तार पूरी तरह टूट जाती है और यहाँ यह सायरन बजाते हुए कई-कई देर तक खड़ा ही रहता है। इसका कारण यही है कि अत्यंत संकरे बाहुबली चौक पर पर्याप्त स्थान न होने के कारण रेड सिग्नल की स्थिति में सड़क पर स्थान ही रिक्त नहीं रहता है। फायर ब्रिगेड बाहुबली चौक से गुजरना तो दूसरी बात है, इस वाहन को बाहुबली चौक तक पहुँचने में ही कई बार बहुत विलंब हो जाता है जिसके कारण मौके पर आग से होने वाला नुकसान बढ़ता ही जाता है।
ऐसा लगता है जैसे सिवनी में अयोग्य लोगों ने योजना बनाकर सिग्नल तो लगवा दिये लेकिन इन सिग्नल्स का पालन कैसे किया जा सकेगा, इसके बारे में कोई योजना उनके दिमाग में नहीं आयी। बाहुबली चौक पर सिग्नल होने के बावजूद डिवाईडर न होने के कारण यहाँ रेड सिग्नल होने की स्थिति में वाहन चालक पूरी सड़क घेरकर खड़े हो जाते हैं जिसके कारण अन्य दिशाओं से आने वाले वाहनों को ही निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हीं वाहनों के बीच कई बार फायर ब्रिगेड का चालक भी परेशान होता रहता है।
कायदे से इस चौक पर जब सिग्नल लगवा दिये गये हैं तब रोटरी की कोई आवश्यकता नहीं रह जाती है और वैसे भी इस चौक पर लगायी गयी छतरी का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि एक तो यातायात के सिपाही की इस चौक पर ड्यूटी शायद लगायी ही नहीं जाती है और कभी-कभार यातायात विभाग का कोई सिपाही ड्यूटी करता हुआ यहाँ उपस्थित भी रहता है तो वह इस छतरी के नीचे खड़ा नहीं होता है। ये अलग बात है कि जिले के आला अधिकारियों के गुजरते समय यातायात के सिपाही सीटी बजाकर कुछ क्षणों के लिये यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास अवश्य करते हैं।
जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि बाहुबली चौक को अविलंब चौड़ा करवाकर यहाँ डिवाईडर बनवाये जायें और साथ ही साथ रोटरीनुमा छतरी को भी स्थायी रूप से अलग कर दिया जाये ताकि ग्रीन सिग्नल की स्थिति में वाहन चालक बिना किसी अड़चन के बाहुबली चौक को बिना अतिरिक्त देर किये पार कर सकें। यदि ऐसा किया जाता है कि तो अग्नि शामक वाहन को भी इस क्षेत्र से गुजरने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रजत