रात में ठहरेंगे व महाकुंभ तैयारी की करेंगे समीक्षा कल होगी बैठक
(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। विधानसभा उपचुनाव के बाद अब महाकुम्भ की और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों पर जोर है। पीएम के 13 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं।
इस दौरान सीएम यहां पर महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री के भ्रमण स्थल व सभा के बारे में जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसे लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार दोपहर अफसरों की बैठक बुलाई गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने प्रयागराज दो दिवसीय दौरे के दौरान रात में स्थलीय भ्रमण करेंगे और दिन के वक्त एक-एक परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री 23 या 24 को प्रयागराज आ सकते हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.