बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने संगम में किया पवित्र स्नान

(दीपक अग्रवाल)

महाकुंभ नगर (साई)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री  मंगल पांडेय ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर सपत्नी पवित्र स्नान किया। स्नान के पश्चात उन्होंने भारतीय सनातन परंपरा और आध्यात्मिकता का स्मरण करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम है।

संगम तट पर श्री मंगल पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन जल में डुबकी लगाई और महाकुंभ के पुण्यकाल में स्नान का सौभाग्य प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन्सन्निधिं कुरु॥” यह महाकुंभ सनातन संस्कृति की दिव्यता और श्रद्धा का प्रतीक है, जहां करोड़ों श्रद्धालु आत्मशुद्धि और मोक्ष की कामना लेकर एकत्रित होते हैं।

दीपक अग्रवाल

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 15 वर्षों से सक्रिय हैं, मूलतः वास्तु इंजीनियर एवं लेण्ड जेनेटिक्स पर अभूतपूर्व कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सहयोगी हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.