जरा संभलकर ओढ़ना ट्रेन का कंबल!

 

महीने में महज एक बार ही धुलता है यह कंबल!

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। कोरोना वायरस से बचने के लिए एडवाइजरी जारी होने के बाद रेलवे हॉस्पिटल ने भी अपने कर्मचारियों को इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है, लेकिन अभी तक ट्रेन में सफर करने वालों के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

खासतौर पर एसी कोच में सफर करने वाले उन यात्रियों के लिए, जो रेलवे का कंबल उपयोग करते हैं। दरअसल, एसी कोच में बेडरोल के साथ मिलने वाला कंबल 30 दिन में एक बार धुलता है। इस दौरान करीब 60 से ज्यादा यात्री इसे ओढ़ते हैं। इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

एक बार उपयोग के बाद धुलते हैं चादर और टॉवेल : जबलपुर रेल मंडल से रवाना होने वाली करीब 14 से 16 ट्रेनों में 04 से 06 हजार कंबल चढ़ते हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश ऐसे हैं, जो 30 दिन बाद भी नहीं धुलते। हालांकि रेलवे का दावा है कि वह चादर-टॉवेल को एक बार उपयोग के बाद साफ करता है। इनकी सफाई में विशेष तरह के कैमिकल का उपयोग होता है, जिससे इंफेक्शन नहीं होता, लेकिन 30 दिन में एक बार धुलने वाले कंबल को लेकर कई अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.