बिना वैध दस्तावेज के धान परिवहन करता पाए गए वाहन से बसूल किए गए 84 हजार रूपये

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मण्डी सचिव श्री ए.के. परिहार ने बताया कि शुक्रवार 11 अगस्त को उड़नदस्ता दल  की कार्यवाही के दौरान गोपाल ट्रेडिंग कंपनी बनखेड़ी जिला- होशंगाबाद का वाहन क्रमांक MP-20/HB7206 में बिना वैध दस्तावेज के 304.90 क्विन्टल उच्च गुणवत्ता की धान जिसकी अनुमानित दर 3050/-रु प्रति क्विंटल है, परिवहन करते हुए पाया गया।

अवैध रूप से परिवहन हुये पाए जाने पर संबंधित वाहन से दाण्डिक मंडी शुल्क  69745/- रू. तथा  निराश्रित शुल्क 9299/- रूपये एवं अधिकतम प्रशमन राशि 5,000/- रूपये कुल  84,044/- रूपये वसूली कर शासकीय कोष में जमा कराया गया।