औद्योगिक संभावनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। 17 अगस्त को कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र, सिवनी में प्रातः 11:00 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स / उद्योगपति / उद्योग संघों / विभिन्न शासकीय विभागों की उपस्थिति में औद्योगिक संभावनाओं एवं जिलें में उपलब्ध संसाधनों पर आधारित स्थापित होने वाले उद्योग एवं गतिविधियों के संबध में कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर. एस. उईके, द्वारा औद्योगिक संभावनाओं पर आधारित विषयों पर चर्चा की गयी आमंत्रित प्रवक्ताओं द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. जी.के. राणा कृषि वैज्ञानिक ( खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग) एवं डॉ निखिल सिंह कृषि वैज्ञानिक (कृषि आधारित उद्योग), उप संचालक कृषि विभाग श्री मोरिश नाथ, मत्स्य विभाग श्री के. एल. मरावी, पशु विभाग श्री जे.पी. शिव सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमति आशा उपवंशी वासेवार, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से नूतन उईके, प्रबंधक (क्लस्टर विकास ) एवं श्री वीरेन्द्र कुमार परते (विभाग संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी), रिजनल स्टेट हेड स्टार कृषि क्षेत्र से श्री अंशुल सहारे (जिले में उपलब्ध संसाधनों पर अधारित औद्योगिक संभावनाओं की जानकारी) एवं सेडमेप से श्री दिवाकर मिश्रा जिला समन्वयक (मार्केटिंग एवं अन्य विषय) एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष तिलक देशमुख, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अन्य जिला स्तरीय शासकीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।