जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ ने बताया कि जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य समाप्ति की ओर है।

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुय जिला कलेक्टर द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष समीक्षा बैठक आयोजित कर कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किये गये है इसी सन्दर्भ में जिले में वर्तमान में यूरिया उर्वरक 8644 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 2886 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 2194 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 279 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 4834 मैट्रिक टन भण्डारण है।

जिले में 7 डबल लॉक केन्द्रों में 1503 मैट्रिक टन यूरिया, डी.ए.पी. उर्वरक 1119 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 630 मैट्रिक टन, एस.एस.पी. उर्वरक 1341 मैट्रिक टन भण्डारण है। जिले की 57 सहकारी समितियों में यूरिया उर्वरक 1353 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 464 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 443 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 17 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 577 मैट्रिक टन भण्डारण है।

इसी प्रकार जिले के निजी विक्रेता संस्थानों में यूरिया उर्वरक 3259 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. उर्वरक 449 मैट्रिक टन, एन.पी.के. उर्वरक 463 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी. उर्वरक 30 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. उर्वरक 1152 मैट्रिक टन भण्डारण है।

जिला कलेक्टर निर्देशानुसार किसानों को सुविधा के लिये जिले के 7 डबल लॉक केन्द्र, 57 सहकारी समितियां एवं निजी उर्वरक विक्रेता केन्द्र सुबह 8 बजे से उर्वरक वितरण का कार्य करेगें। किसानों को उर्वरक प्राप्त करने संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सहायक संचालक कृषि श्री प्रफुल्ल घोडेसवार मो.न.7693955285 एवं श्री पवन कुमार कौरव मो.न. 9977328438 नोडल अधिकारी उर्वरक गुण नियंत्रण से सम्पर्क कर सकते है।