खुले में मांस विक्रय के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला प्रशासन सिवनी इन दिनों खुले में मांस मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं नगरीय निकायों के संयुक्त दल द्वारा मांस-मछली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना विहित खाद्य लाइसेंस, खुले में तथा अस्वच्छ स्तिथि में मांस-मछली विक्रय करने वाले कुल 39 व्यवसायियों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम तहत कार्यवाही कर 13 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
निरीक्षण के दौरान सिवनी नगरीय निकाय अंतर्गत 6 दुकानदारों पर कार्यवाही कर तीन हजार रूपए, नगर परिषद बरघाट में 10 दुकानदारों से 15 सौ रूपए, नगर परिषद लखनादौन 14 दुकानदारों से 5 हजार 400 रूपए, नगर परिषद छपरा में 4 दुकानदारों से 14 सौ रूपए एवं नगर परिषद केवलारी में 5 दुकानदारों पर कार्यवाही कर ढाई हजार रूपए अर्थदंड राशि वसूल की गई तथा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी गई। साथ ही दल द्वारा अस्वच्छ स्थिति में रखे चिकन के 2 और मछली का 1 नमूना जांच हेतु लिया गया।