ग्राम धूमा में खुले में एवं बिना विहित पंजीयन के मांस-मछली का व्यवसाय करने वालों पर की गई कार्यवाही

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन, स्थानीय निकाय एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा खुले में मीट मछली चिकन विक्रय पर सतत निगरानी एवं मांस-मछली मार्केट का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गुरूवार 11 जनवरी को  तहसील लखनादौन के ग्राम धूमा में स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायत एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा मांस-मछली मार्केट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासन के निर्देशों का परिपालन न करने, बिना विहित पंजीयन के व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर कार्यवाही की गई।

इस दौरान दो प्रतिष्ठानों से चिकन का लूज नमूना गुणवत्ता जांच हेतु लिया गया। दल द्वारा फुटपाथ पर एवं अन्यत्र मांस-मछली का व्यवसाय करने वाले व्यवसासियों को ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित स्थल पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए गए।