3200 किलो महुआ लाहन एवं अवैध मदिरा जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेश जैन के मार्गदर्शन में बुधवार 07 अगस्त 2024 को आबकारी विभाग के सिवनी मंडल के वृत्त उत्तर के अंतर्गत कान्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम जावना एवं ग्राम बिछुआ के जंगल में संयुक्त दल द्वारा जहरीली हाथ भट्टी शराब के अड्डों पर छापा मारा गया।

जिसमें लगभग तीन हजार दो सौ किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है, एवं बीस लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क के अंतर्गत दो प्रकरण कायम किये गए है।

छापे की कार्यवाही में अवैध कच्ची शराब बनाने की अनेक भट्टियां नष्ट की गई है। बरामद अवैध सामाग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख पच्चीस हजार रूपए हैं। छापे की संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के सिवनी मंडल के अंतर्गत शहर वृत्त, उत्तर वृत्त एवम् दक्षिण वृत्त का कार्यपालिक स्टॉफ सम्मिलित रहा है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.