सरल हुआ पासपोर्ट बनवाना

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सुविधाजनक रूप से बनवाया जा सकता है पासपोर्ट

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अधीक्षक डाकघर सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि भारतीय डाक विभाग एक बहुआयामी सेवा प्रदान करने वाला विभाग है। डाक विभाग सुदूरवर्ती स्थानों तक विस्तारित लगभग 1.60 लाख डाकघरों के वृहद नेटवर्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

विदेश मंत्रालय व भारतीय डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से अब पासपोर्ट बनाने की सेवा आमजन की सुविधा के लिए कुछ डाकघरों द्वारा दी जा रही है। इसके तहत् डाक विभाग पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों के माध्यम से पासपोर्ट भी बना रहा है। इसका उद्देश्य पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को नागरिकों की पहुँच के लिये अधिक सुलभ बनाना है, खासकर ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में जहाँ पारंपरिक पासपोर्ट कार्यालयों के लिए पहले राज्य की राजधानी या कुछ बड़े शहरों मे जाने की आवश्यकता थी।

इस सेवा के तहत् आवेदक को पासपोर्ट हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन भरना होता है तथा अपने निकटतम् संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र में अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर दस्तावेज जमा करवाना होता है, साथ ही बायोमेट्रिक डेटा (जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो) कैप्चर करवाना होता है। आवेदन जमा करने के बाद आवेदक अपने पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ऑनलाईन ट्रैक भी कर सकते है।

नागरिक का सम्पूर्ण डाटा सुरक्षा पूर्ण तरीके से विदेश मंत्रालय के पास पहुँच जाता है। उक्त सेवा हेतु डाक विभाग द्वारा सिवनी जिले के अंतर्गत सिवनी प्रधानडाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसके तहत् प्रतिदिन 08 से 09 लोगों को अपॉइंटमेंट दिए जा रहे है। जिले/संभाग के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि पासपोर्ट हेतु सिवनी प्रधानडाकघर में संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का लाभ लेवें।