आबकारी विभाग ने अलग-अलग कार्यवाही में जप्त की 48 लीटर अवैध मदिरा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेश जैन के मार्गदर्शन में विगत24 अगस्त 2024 को आबकारी विभाग के सिवनी के वृत्त शहर के कोहका एवं वृत दक्षिण के कातल बोड़ी और एरपा गांव में संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी कैलाश पिता दशरथ, निवासी कोहका, सुखवाती पति तीरन, निवासी एरपा, विजेंद्र पिता बालकराम, निवासी कातल बोड़ी, के विरुद्ध धारा 34(1) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 03 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में कुल 24 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा तथा 09 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। बरामद अवैध मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग इक्कीस हजार रुपए हैं।इसी तरह ग्राम मैली में अवैध शराब बिक्री से संबंधित प्राप्त शिकायत की जांच की गई। आरोपी सहतर पिता झुनू, उषाबाई पति भैयालाल तथा मंगल पिता सहतर के विरुद्ध धारा 34(1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए

कार्यवाही के दौरान कुल 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई जिसका अनुमानित मूल्य 3600/- रुपए है। कार्यवाही के दौरान वृत शहर, उत्तर, दक्षिण का अमला उपस्थित रहा। छापे की संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के सिवनी मंडल के अंतर्गत शहर वृत्त एवम् दक्षिण वृत्त का कार्यपालिक स्टॉफ सम्मिलित रहा है।