खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए खाद्य प्रदार्थों के नमूने

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन के नागरिकों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सुश्री संस्कृति एवं अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप के निर्देशानुसार त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतत खाद्य प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच सतत जारी है।

इसी कड़ी में गुरुवार 5 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित मिष्ठान भंडार में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूने संग्रहित किये गए तथा दलसागर चौपाटी स्थित फ़ूड स्टॉल संचालकों और उपभोक्ताओं तथा बड़ा मिशन स्कूल के छात्रों को मिलावट के स्पॉट परीक्षण से अवगत कराया गया।

इसी क्रम में अभिनंदन रेस्टोरेंट में फूड हैंडलर्स दवारा एप्रिन ग्लोबस न पहनने, खाद्य सामग्री खुले में रखने के करण उक्त प्रतिष्ठान को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया तथा विहित समय में सुधार न होने की दशा में खाद्य लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.