(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देश पालन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग के दल द्वारा 16 सितम्बर 2024 से 22 सितम्बर 2024 तक वृत्त उत्तर में 08 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 325908 रू. अनुमानित मूल्य की 100.8 ब.ली. मदिरा एवं 3015 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 05 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 10560 रू. अनुमानित मूल्य की 44.00 ब.ली. मदिरा एवं 00 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
वृत्त शहर में 11 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 6900 रू. अनुमानित मूल्य की 25.58 ब.ली. मदिरा एवं 00 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। वृत्त लखनादौन में 05 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 33720 रू.अनुमानित मूल्य की 28.00 ब.ली.मदिरा एवं 270 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। वृत्त घंसौर में 06 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 10371 रू. अनुमानित मूल्य की 26.51 ब.ली. मदिरा एवं 30 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.