नियम विरूद्ध संचालित किए जा रहे वाहनों से वसूल किया गया 23 हजार रूपये अर्थदण्ड

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सुरक्षित यातायात को लेकर परिवहन विभाग सिवनी द्वारा नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार 04 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन क्रमांक एम एच-40 सीएम- 6777 पर 04 हजार रूपये की, एमपी-49 जी-1784 पर 10 हजार रूपये की, एम पी- 22 9156 पर 05 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 23000 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।

खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच के साथ-साथ आमजनों को किया गया जागरूक

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा औचक रूप से खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आमजनों को भी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के लिए जागरूक करने की विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम में गोपालगंज एवं सुकतरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों को मिलावटी खाद्य पदार्थो के स्पॉट टेस्टिंग  की जानकारी दी गई, एवं फ़ूड प्लाजा, इलाहाबाद ढाबा, किराना दुकानों से नमूने लेकर चलित खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा परीक्षण किया गया। मिष्ठान भंडार में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से  आकस्मिक निरीक्षण कर नमूने संग्रहित कर चलित खाद्य प्रयोगशाला में जांच की गई।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.