एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने किया कौशाम्बी में यातायात माह 2024 का शुभारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

कोशंबी (साई)। कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारंभ एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, व्यापार मंडल, टैम्पू यूनियन के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक, तथा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता को रेखांकित किया और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा हेतु प्रेरित किया।

यातायात पुलिस ने इस अवसर पर जागरूकता के लिए पंपलेट्स का वितरण किया, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और प्रमुख स्थलों पर यातायात नियमों को समझाने वाले पोस्टर लगाए। कार्यक्रम में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करने, और रेड लाइट व जेब्रा क्रॉसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की गई।

वाहन चालक से नशे में गाड़ी न चलाने और गति सीमा का पालन करने का विशेष आग्रह किया गया।एएसपी राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में यातायात नियमों की विधिक और व्यावहारिक जानकारी देकर छात्रों और नागरिकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग यातायात नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा लें और सड़क पर सुरक्षित रहें। जन-जागरूकता के इस संकल्प के साथ, यातायात माह को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस ने ठोस कार्ययोजना बनाई है।