हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला अंर्तजनपदीय गैंगस्टर गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं 7 मुकदमे

(ब्यूरो कार्यालय)

गाज़ीपुर (साई)। गाज़ीपुर मरदह स्थानीय पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों के टैंक से डीजल चोरी करने वाले शातिर अंतर्जनपदीय गैंगस्टर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस को चोरी किया कया 40 लीटर डीजल व एक पिकअप भी बरामद हुआ है।

बीते काफी दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि सड़क किनारे खड़ी ट्रकों से डीजल गायब किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस सुरागकशी में जुट गई थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हाईवे से गिरफ्तार कर लिया और लेकर थाने आए और सख्ती से पूछताछ की।

उसने अपना नाम अक्षय कुमार पुत्र स्व. लालबिहारी निवासी बहोरनपुर, मधुबन, मऊ बताया। उसने बताया कि वो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी ट्रकों को अपना निशाना बनाता है। बताया कि दूर-दराज से आकर ट्रक चालक थके होने के चलते सड़क किनारे चौड़ी जगह पाकर ट्रकों को रोककर सो जाते थे। जिसके बाद उनके डीजल टैंक में पाइप डालकर डीजल चोरी किया जाता था। आज भी वो ऐसे ही एक ट्रक को शिकार बनाने वाला था, इसके पूर्व ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।

उसकी निशानदेही पर एक गैलन में 40 लीटर डीजल व कई खाली गैलन बरामद किया। साथ ही उसे ले जाने में प्रयुक्त किए जाने वाले पिकअप को भी बरामद किया। छानबीन में पता चला कि आरोपी पर गाजीपुर व मऊ में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित है। उस पर मधुबन थाने में 5, दोहरीघाट थाने व मरदह थाने में 1-1 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें अवैध असलहा रखने से लेकर शराब की तस्करी तक के मुकदमे शामिल हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.