(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। “गांव बसा नहीं, चोर पहले आ गए” यह बात महाकुंभ 2025 पर एक मामले में सटीक बैठ रही है। दरअसल, महाकुंभ शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं पर साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में टेंट, कॉटेज आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले इन ठगों ने फर्जी हेल्पलाइन नंबर तक जारी कर रखा है। पर्यटन विभाग ने कुछ कुछ दिन पहले 8 फर्जी वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दी थी। यह संख्या अब 10 तक पहुंच गई है।
मामले की जांच के बाद में साइबर इंस्पेक्टर आलमगीर की तहरीर पर साइबर थाने में फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इन साइबर ठगों की कुंडली और ठिकानों की जानकारी जुटाकर इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है महाकुंभ 25 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने का अनुमान है। इनकी सुविधा के लिए मेला प्रशासन की ओर से काटेज, टेंट बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट बनाई गई है। लेकिन, साइबर ठगों ने महाकुंभ से संबंधित फर्जी वेबसाइट बनाकर आनलाइन ठगी शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फर्जी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
साइबर थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर में बताया गया है कि साइबर अपराधियों ने https://www.kumbhcottagebooking.com और reservation@kumbhcottagebooking.com बनाई। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 919883453540 व फोन नंबर-(1800) 270-5580 जारी किया गया। फर्जी वेबसाइट पर महाकुंभ में ठहरने के लिए कुंभ काटेज और टेंट बुकिंग के नाम पर तमाम प्रलोभन भी दिया जा रहा है।
इन फर्जी वेबसाइट्स द्वारा 24 घंटे की टेंट बुकिंग के लिए 2 से 10 हजार रुपये लिये जाते थे। कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट का लिंक मेला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी को प्राप्त हुआ। इसके बाद जब उस वेबसाइट को ओपन करके देखने पर पता चला कि तीर्थ यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है। कई लोगों इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो भी चुके हैं। इस पर फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर एफआइआर दर्ज कराई गई।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने वालों के विरुद्ध साइबर थाने केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि महाकुंभ मेला की अधिकृत वेबसाइट के जरिए ही सुविधा का लाभ उठाएं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.