मंत्री नन्दी ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। 22 वर्ष पूर्व गुजरात के गोधरा में घटित ऐतिहासिक एवं संवेदनशील घटना की सच्चाई जनता तक लाने के लिए बनाई गई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की विशेष स्क्रीनिंग उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा सिविल लाइंस स्थित पीवीआर में कराई गई। जिसमें प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री नन्दी के साथ गुजरात के सच से पर्दा हटाने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी।

मंत्री नन्दी द्वारा पूरे सिनेमा हॉल को बुक करते हुए भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए फिल्म के टिकट के साथ ही स्नैक्स की भी व्यवस्था की गई। फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। 2000 से अधिक भाजपा परिवार के सदस्यों ने मंत्री नन्दी के साथ फिल्म देखी। सभी ने फिल्म देखने के बाद कलाकारों की सराहना की।

मंत्री नन्दी ने सिविल लाइंस के विनायक सिटी सेंटर में स्थित पीवीआर में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग शुरू होने के पहले भाजपा परिवार के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ फिल्म का टिकट और पोस्टर जारी किया। जिसे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया गया। मंत्री नन्दी ने फिल्म देखने के लिए आए पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े घटनाक्रम की सच्चाई द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में दिखाई गई है।

यह फिल्म 2002 में गोधरा कांड में जान गंवाने वाले 59 निर्दोष पुरूष, महिला और बच्चों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। फिल्म यह बताती है कि कैसे आज जाति के नाम पर एक दूसरे को बांटने वाली कांग्रेस उस समय धर्म के नाम पर समाज में आग लगा रही थी, लोगों को बांटने का काम कर रही थी। मंत्री नन्दी ने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट नरेटिव के तहत जो सत्य था उसे छिपाकर एक अलग नरेटिव चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। एक षडयंत्र रचा गया। लेकिन कहते हैं कि सांच को आंच नहीं। आज नरेंद्र मोदी जी पूरी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।कांग्रेस जो आज हमारी सरकार पर आरोप लगाती है उनके शासन काल में चीजों को किस तरह से तोड़ा मरोड़ा जाता था सत्ता पाने के लिए वह इस फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने आ रहा है। वर्ष 2002 में गोधरा गुजरात में सोची समझी साजिश को एक दुर्घटना का नाम देकर कैसे देश से सच्चाई छिपाई गई, इस साजिश की हकीकत जानने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यह फिल्म देखनी चाहिए।

पीवीआर में मंत्री नन्दी द्वारा द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचे। जिनका मंत्री नन्दी ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया। विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी, प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, रणविजय सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, सुमित वैश्य, दिलीप केसरवानी के साथ ही अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फिल्म का आनन्द लिया।मंत्री नन्दी पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर बनी फिल्म नरेंद्र मोदी भी हजारों लोगों को पूरा सिनेमा हॉल बुक कराकर दिखा चुके हैं।

संगठन को सर्वोपरि मानने वाले मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने के उद्देश्य से बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए मंत्री नन्दी ने पीवीआर में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग कराई। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह फिल्म देखनी चाहिए ताकि लोगों को यह पता चल सके कि किस तरह से 2002 में फर्जी खबरें चलाकर व झूठ बोल कर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया गया। पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक, बर्गर-पिज्जा और काफी का भी लिया आनन्द

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के साथ ही भाजपा परिवार के सदस्यों ने इंटरवल में पॉपकार्न, कोल्डड्रिंक, बर्गर-पिज्जा और काफी का भी आनन्द लिया। मंत्री नन्दी द्वारा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिए फ्री टिकट के साथ ही पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक, बर्गर-पिज्जा और काफी का भी इंतजाम किया गया था।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.