समाधान दिवस में नायब तहसीलदार संजय सिंह ने सुनी फरियादियों की फरियाद

(ब्यूरो कार्यालय)

कौशाम्बी (साई)। सिराथू नायब तहसीलदार संजय सिंह ने शनिवार को कोखराज थाना पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना।

राजस्व से सम्बंधित मामलों में कानून गो ,लेखपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ जा कर मौके पर जाँच कर कार्यवाही करने को निर्देश दिए जिससे पीड़ित फरियादियों को न्याय मिल सके नायब तहसीलदार ने कहा कि कार्यो में लापरवाही न होने पाए एक मामलें में जो घरोनी बनने के बाद भी कब्जा नही मिल रहा हैं। जिसकी शिकायत करने पर नायब तहसीलदार लेखपाल ने मौके पर जा कर कब्जा दिलवाया कब्जा मिलने से फरियादी ने अधिकारियों की सराहना की।

मौके पर 5 लोगों ने अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई जिसमें दो का मौके पर निस्तारण कराया गया। मौके पर राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसओ कोखराज, दुर्गेश कुमार गुप्ता लेखपाल, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, उमेश केशरवानी, दिलीप कुमार, नित्या पाल, अनुराधा वर्मा,पूनम मौर्या, आदि लोगों की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.