(ब्यूरो कार्यालय)
गोरखपुर (साई)। CM से सम्मानित गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने किया सुसाइड महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में एयर इंडिया की महिला पायलट ने आत्महत्या कर ली।
पवई पुलिस ने 25 साल की सृष्टि तुली की मौत के मामले में उसके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को अरेस्ट किया है। युवती के परिजनों ने गंभीर आरोप उसके खिलाफ लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी उससे बुरा बर्ताव करता था। वह उस पर सार्वजनिक तौर पर चिल्लाता था। नॉनवेज भी नहीं खाने देता था। तुली उससे बहुत प्यार करती थी। लेकिन बुरे बर्ताव से वह तंग आ गई।
पुलिस को भी प्रारंभिक जांच में उत्पीड़न की बातें पता चली हैं। वहीं, परिजनों के अनुसार आरोपी ने सृष्टि का मर्डर किया है। बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। सृष्टि अंधेरी के मरोल इलाके में किराए के कमरे में रहती थी। सोमवार सुबह उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि पंडित भी पायलट बनने के लिए तैयारी कर रहा था।
आरोप है कि जब तुली ड्यूटी से लौटी तो पंडित ने उससे झगड़ा किया। इसके बाद रात को एक बजे पंडित दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। तुली ने उसे फोन कर आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद वह दोबारा कमरे पर आया। यहां रूम अंदर से लॉक मिला। जिसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। उसने कमरा खोला था तुली बेहोश पड़ी थी। पंडित ने उसे सेवन हिल्स अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने के अनुसार परिवार के आरोपों की जांच हो रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। महिला के फोन को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पंडित से तुली की मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी। दोनों कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। तब तुली द्वारका में रहती थी। जिसके बाद उसकी जॉब लग गई।
पिछले साल जून में वह मुंबई आ गई थी। युवती के चाचा विवेक कुमार तुली की गोरखपुर में गैस एजेंसी है। उन्होंने पंडित के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि काम की वजह से तुली अपनी बहन की सगाई में भी नहीं आ सकी थीआरोपों के मुताबिक पंडित तुली को बीच रास्ते कार से उतार देता था। वह उसकी कार को भी नुकसान पहुंचाता था। वह उसके पैसे निकाल लेता था, ब्लैकमेल करता था। उन लोगों को संदेह है कि कहीं उसने मर्डर न किया हो? तुली गोरखपुर की पहली महिला पायलट थी, उसे उत्तर प्रदेश के सीएम भी सम्मानित कर चुके थे। बुधवार को तुली का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तुली आर्मी फैमिली से थी। उसके दादा 1971 की भारत-पाक जंग में शहीद हुए थे। चाचा भी सेना में रह चुके हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.