उत्तर मध्य रेलवे का 133वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। श्री विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के मार्गदर्शन, श्री रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.), उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के निर्देशन, श्री संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों श्री चन्द्र प्रकाश राय, श्री पुष्पेंद्र सिंह एवं श्री मनदीप सिंह के कुशल प्रबंधन द्वारा 133वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, डीजल सिमुलेटर प्रशिक्षण केंद्र, तुगलकाबाद, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली मे आयोजित किया गया। डीजल सिमुलेटर प्रशिक्षण केंद्र, तुगलकाबाद, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय, प्रयागराज मंडल, झाँसी मंडल, कारखाना झाँसी एवं कारखाना सिथौली से आए सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन तथा उद्घाटन श्री संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज की उपस्थिती में श्री एच के शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री एच के शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, श्री संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, श्री जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, श्री मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, श्री हरी कृष्ण, सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला, श्री उल्लास कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईटी, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, श्री विपुल कुमार गोयल, उप महाप्रबंधक/विधि, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, श्री मन्नू प्रकाश दूबे, अपर महाप्रबंधक डीएफ़सीसीआईएल, प्रयागराज, श्री कौश्तुभ मणि, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, डा. मंजुलता हाण्डू, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/डेंटल, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज, डा. एस के हाण्डू, चिकित्सा निदेशक, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज, एवं श्री अमित सिंह, वरिष्ठ इंजीनियर/सूचना प्रौद्योगिकी/मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा रेलवे कार्यप्रणाली पर सकारात्मक रवैया, आर्बिट्रेशन, ई-ऑफिस, अनुशासन एवं अपील नियम, रेल कर्मचारी आचरण नियम, आरटीआई, एचआरएमएस के सभी मॉड्यूल, निर्णय लेना, तनाव प्रबंधन, आर्टिफ़िशियल  इंटेलिजेंस  एवं डेटा एनालिटिक्स, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न, एवं स्वास्थ्य प्रबंधन विषयों पर व्याखान दिए गए।उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधनविषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया |

उक्त कार्यक्रम का समापन डॉ एस के हाण्डू, चिकित्सा निदेशक, केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

l.n. singh

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.