जल्द आएंगी फ्लेक्स इंजन कारें

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। भारत की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने की दिशा में काम जारी है। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने फिर से अपनी बात को दोहराया है।

वे इकॉनोमिक टाइम्स की ग्लोबल बिजनस समिट 2023 (Global Business Summit) में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनएचएआई (NHAI) ने 16,000 किलोमीटर रोड कॉन्ट्रैक्ट देने का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने कहा कि एनएचएआई बांड्स पर 8.50 फीसदी का ब्याज ऑफर हो रहा है। इसमें लोगों को निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ लाख करोड़ रुपये के सागरमाला प्रोजेक्ट को पहले ही जारी किया जा चुका है। गडकरी ने समिट में कहा कि साल 2025 तक 2 लाख किलोमीटर के नेशनल हाइवेज का लक्ष्य है।

गडकरी ने कहा कि हर दिन 38 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है। गडकरी ने उनके मंत्रालय के तहत 6 कंस्ट्रक्शन वर्ल्ड रेकॉर्ड के बारे में भी बताया। गडकरी ने कहा, ‘दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून, अमृतसर और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय कम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पेट्रोल और एथेनॉल से चलने वाली फ्लेक्स इंजन कारें जल्द ही आएंगी। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट चिंता की बात है। 124 जिलों में एग्रो-इनिशिएटिव्ज पर फोकस किया जाएगा।

गडकरी ने बताया कि धौलाकुआं (दिल्ली) से मानेसर (हरियाणा) रोपवे मास ट्रांजिट सिस्टम पर विचार किया जा रहा है। जोजिला टनल (जम्मू-कश्मीर) को अगले साल जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में नगर निगम के ठोस कचरे का उपयोग करने के तरीके तलाशे जा रहे हैं। गडकरी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) के लिए पूंजी की कोई कमी नहीं है। गडकरी ने गोबर से डिस्टेंपर पेंटपहल की बात की है।

गडकरी ने बताया कि 8 लेन का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे होगा। इसमें 276 किमी काम पूरा कर दिया गया है। अब दिल्ली से जयपुर जाने में 2 घंटे लगेगें। वहीं, दिल्ली से मुंबई जाने में 12 घंटे लगेंगे। इसकी लंबाई 1386 किलोमीटर है। यह एशिया में सबसे लंबा है। यह एक्सप्रेस-वे कई सारे फायदे देगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.