अब मोबाइल पर रियल टाइम मिलेगी ‘बिजली रीडिंग’

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। शहर के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने से स्पॉट बिलिंग बंद हो जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल बिजली कंपनी के गोविंदपुरा स्थित कंट्रोल सेंटर से जुड़े रहेंगे। ऐसे में उपभोक्ता को उसके मोबाइल पर रियल टाइम रीडिंग पता चलती रहेगी।

गोविंदपुरा कंट्रोल रूम से बिल का मैसेज आने के बाद ऑनलाइन बिल जमा किया जा सकेगा। बिल जमा न होने पर मीटर को कंट्रोल रूम से ही बंद कर दिया जाएगा। और बिजली बंद हो जाएगी।

केंद्रीय सड़क निधि से शहर किनारे करीब 40 किमी लंबाई की नई सड़कों का काम होगा। इसमें कोलार से मिसरोद को सीधे जोड़ने वाली रोड, रिंग रोड का बचा हुआ काम पूरा होगा। साथ ही केंद्रीय ब्रिज फंड से पांच ओवरब्रिज का काम भी शुरू होगा।

सरकार ने आरडीएसएस यानी रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम लागू कर इसके लिए 24 हजार 170 करोड़ की राशि तय की है। इससे भोपाल में दो हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। योजना के अगले दो साल में पांच लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर से केंद्रीयकृत मीटर रीडिंग बिलिंग शुरू हो जाएगी। एक साल में डेढ़ लाख मीटर रीडिंग बंद कर कंपनी को हर माह 25 लाख से अधिक का लाभ होगा। साल में ये राशि तीन करोड़ के करीब है। इस बचत का बिजली अधोसंरचना विकास का अन्य काम हो सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.